वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया से अलग हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, रोहित-द्रविड़ ने लोलीपॉप देकर निकाला बाहर
Published - 26 Sep 2023, 06:10 AM

Table of Contents
World Cup 2023: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट यानि विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. सभी टीमें मेगा इवेंट की तैयारी में जुट चुकी हैं. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने भी टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले एक बल्लेबाज़ को कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर कर दिया है.
World Cup 2023 से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया था. पहले और दूसरे वनडे मैच में उन्हें अंतिम एकादश में मौका भी मिला. उन्होंने पहले मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में शानदार खेल दिखाया और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस मैच में 77 गेंद में 71 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में 10 चौके शामिल थे. हालांकि इसके बावजूद उन्हें विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में जगह नहीं मिल पाएगी.
एशियन गेम्स में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी
ऋतुराज गायकवाड़ को बीसीसीआई ने एशियन गेम्स के लिए बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है, लेकिन इससे पहले बोर्ड ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैच के लिए मौका दिया था. हालांकि अब वह तीसरे मैच से बाहर हो चुके हैं, चूंकि उन्हें एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल और रोहित शर्मा एक्शन में नज़र आएंगे. ऐसे में ऋतुराज को इसलिए विश्व कप से नज़रअंदाज़ किया गया.
अब तक ऐसा रहा है ऋतुराज का करियर
साल 2021 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने करियर में अब तक 4 वनडे मैच खेला है. गायकवाड़ ने अब तक 26.5 की औसत के साथ 106 रन बनाए हैं. इसके अलावा 11 टी-20 मैच में उन्होंने 23.56 की औसत के साथ 212 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 1 अर्धशतक, जबकि टी-20 मैच में उन्होंने 2 अर्धशतक अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढें: 50 रन पर ऑल आउट होकर फिक्सिंग के घेरे में फंसे श्रीलंकाई खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2023 से होंगे बैन
Tagged:
Ruturaj Gaikwad Rohit Sharma World Cup 2023 team india ind vs aus