"वर्ल्ड कप फाइनल का बदला पूरा हुआ" Team India के ओपनर ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से कर दी विश्व कप से तुलना, दे डाला बेतुका बयान
"वर्ल्ड कप फाइनल का बदला पूरा हुआ" Team India के ओपनर ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से कर दी विश्व कप से तुलना, दे डाला बेतुका बयान

टीम इंडिया (Team India)को विश्व कप 2023 फाइनल मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच सहित 10 लगातार मैच को अपने नाम किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सपनों पर पानी फेर कर 6 विकेट से फाइनल मैच जीत लिया था. टीम इंडिया के फैंस अब इस हार को भूला नहीं पा रहे हैं. वहीं इन दिनों चल रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में भारत ने ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है, जिसके बाद भारतीय टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी ने बेतुका बयान दिया है.

इस बल्लेबाज़ ने दिया बेतुका बयान

"वर्ल्ड कप फाइनल का बदला पूरा हुआ" भारतीय ओपनर ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से कर दी विश्व कप से तुलना, दे डाला बेतुका बयान

दरअसल करोड़ों भारतीय फैंस ऐसी उम्मीद जता रहे थे कि टीम इंडिया (Team India)विश्व कप 2023 को जीतकर भारत के 12 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर देगी. लेकिन टीम इंडिया की हार के साथ ही करोड़ों फैंस के अरमान पर पानी फिर गया. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ जीतने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने बेतुका बयान दिया है. उनके मुताबिक टी-20 सीरीज़ जीतने के बाद फैंस को थोड़ी खुशी हुई होगी. उन्होंने कहा ”मुझे लगता है कि इस विश्व कप 2023 के फाइनल में निराशाजनक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज जीत हर किसी के लिए खुशी की बात है.”

शानदार अंदाज़ में खेली टीम इंडिया

Axar Patel

विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में शानदार अंदाज़ में नज़र आई. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में मेन इन ब्लू ने अब तक खेले गए चार मुकाबले में ही 3-1 से जीत अपने नाम कर ली. शुरुआती दो मैच मे टीम इंडिया ने लगातार बाज़ी मारी थी, जबकि तीसरा मैच भारत को गवांना पड़ा. वहीं चौथे मुकाबले में भारत ने बाज़ी कर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया.

कैसा रहा ऋतुराज का प्रदर्शन

Ruturaj Gaikwad

ऋतुराज गायकवाड़ ने भी इस सीरीज़ में कमाल की बल्लेबाज़ी की. हालांकि वे पहले मैच मे रन आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी की. उन्होंने दूसरे मैच में 58 रन बनाए थे. इसके अलावा तीसरे मैच में उन्होंने 123 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं चौथे मुकाबले में भी उन्होंने 32 रन बनाए थे. अब तक ऋतुराज 4 मैच में 213 रन जड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: अचानक इस वजह से रद्द हुआ एशिया कप में भारत का सबसे अहम मुकाबला