आईपीएल 2021 में सीजन की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी(RCB) के माध्यम गति के गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने काफी सुर्खियाँ बटौरी. गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस के ऑरेंज कैप होल्डर रहे, उन्होंने इस सीजन कुल 635 रन बनाए. तो वही पर्पल कैप पर 32 विकेट के साथ हर्षल पटेल का कब्ज़ा रहा.
दोनों ही खिलाड़ियों को आईपीएल(IPL) में उनके इस शानदार प्रदर्शन के नाम दिया गया. हर्षल को जहाँ टी-20 वर्ल्डकप की भारतीय टीम में बतौर नेट- गेंदबाज शामिल किया गया. तो वही रुतुराज(Ruturaj Gaikwad) को सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali T20 Tournament) के लिए महाराष्ट्र का कप्तान बनाया गया है.
रुतुराज को मिली नई जिम्मेदारी
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में रनों का अंबार लगाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को अब इसका इनाम मिला है. उन्हें सैयद 4 नवम्बर से शुरू होने जा रही मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali T20 Tournament) के लिए महाराष्ट्र का कप्तान बनाया गया है. इस टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र की टीम ने नौशाद शेख (Naushad Sheikh) को टीम का उपकप्तान बनाया है. महाराष्ट्र की टीम में केदार जाधव (Kedhar Jadhav) को एक अन्य आक्रामक सलामी बल्लेबाज यश नाहर को भी शामिल किया गया है.
राहुल त्रिपाठी को नहीं मिली टीम में जगह
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रियाज बागवान के हवाले से एक बयान में कहा गया कि राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi), सिद्धेश वीर और राजवर्धन की जगह स्वप्निल गुगले, पवन शाह और जगदीश जोप की टीम में जगह दी गई है. राहुल त्रिपाठी को आईपीएल 2021 के फाइनल के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई थी. जो अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. वो लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले थे. वहीं, सिद्धेश की उंगली में फ्रैक्चर है और राजवर्धन को अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी की टीम में भी शामिल किया गया है. महाराष्ट्र को इस टूर्नामेंट के लिए एलीट ग्रुप-ए मे रखा गया है और टीम लीग स्टेज के मुकाबले लखनऊ में खेलेगी. पहला मुकाबला तमिलनाडु से होगा.
आईपीएल में गायकवाड़ ने बजाया था अपना डंका
आईपीएल 2021 में रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की बल्लेबाजी का तोड़ किसी भी टीम के गेंदबाज के पास नहीं था. दाएँ हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने पुरे टूर्नामेंट में 16 मैच में 45 से ज्यादा के औसत से कुल 635 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक लगाने के साथ 4 अर्धशतक लगाए थे. उन्होंने 64 चौके और 23 छक्के भी उड़ाए थे. 24 साल के रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे.