एमएस धोनी ने रोहित शर्मा के साथ की दगाबाजी, वेस्टइंडीज दौरे पर माही के चेले ने ली कप्तान हिटमैन की जगह!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ruturaj gaikwad can replace rohit Sharma on west indies tour

Rohit Sharma: टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी जहां पर वह 12 जुलाई से 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ का आगाज़ करेगी. इसके अलावा टीम इंडिया 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले की भी सीरीज़ खेलेगी. बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज़ दौरे के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है. ऐसे में टीम इंडिया पांच मैच की होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए इस बार युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में एक खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ले सकता है. यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि एमएस धोनी का मैच विनर बल्लेबाज़ है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल के बाद भी रनों की बारिश की है.

ये खिलाड़ी बन सकता है Rohit Sharma का रिप्लेसमेंट

Ruturaj Gaikwad दरअसल हम बात कर रहे हैं सीएसके के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जिन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन कर एमएस धोनी के लिए मैच विनर साबित हुए थे. उन्होंने इस सीज़न जमकर गदर मचया है और आईपीएल 2023 में सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका भी निभाई है. उन्होंने इस सीज़न आईपीएल में 16 मुकाबले में 42.14 की औसत के साथ 590 रन बनाए हैं. हालांकि आईपीएल के बाद भी उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है और वह इन दिनों भी रनों का अंबार लगा रहे हैं. ऐसे में उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है.

एमपीएल में भी काट रहे हैं बवाल

Ruturaj Gaikwad गौरतलब है कि इन दिनों महाराष्ट्र प्रीमियर लीग की आयोजन चल रहा है. जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने पुनेरी बप्पा की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच में 27 गेंद में 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्का और 5 चौके को भी अपने नाम किया. ऋतुराज ने अपनी पारी के दौरान 237.04 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.

उनकी घातक बल्लेबाज़ी को देखते हुए सिलेक्टर्स रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए उन्हें मौका दे सकते हैं. आईपीएल के बाद भी उनका बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस लिहाज़ से भी उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.

टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.

यह भी पढ़ें: पंत-केएल-बुमराह की वापसी, तो रिंकू-जायसवाल के लिए बड़ा मौका, वर्ल्ड कप के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

team india MS Dhoni Rohit Sharma indian cricket team Ruturaj Gaikwad IND vs WI