CSK की तरफ से IPL 2025 खेलना चाहता है RCB का यह भारतीय खिलाड़ी, कप्तान रुतुराज गायकवाड से लगाई गुहार, पोस्ट हुआ वायरल

Published - 17 May 2024, 02:34 PM

CSK की तरफ से IPL 2025 खेलना चाहता है RCB का यह भारतीय खिलाड़ी, कप्तान रुतुराज गायकवाड से लगाई गुहार,...

RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शनिवार को एक ओर रोमांचक मैच देखने को मिलेगा. इस मुकाबले में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसी महान बड़ी हस्तियां आमने-सामने होंगी. आईपीएल के 68वां मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए करो या मरो वाला होगा जो भी टीम इस मैच को जीतने में सफल रहती है तो उस टीम को प्लेऑफ का टिकट मिल सकता है.

लेकिन, इस मुकाबले से पहले CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने RCB के प्लेयर को अगले साल चेन्नई से जुड़ने के बारे में पूछ लिया. जिस पर RCB के खिलाड़ी ने मजेदार जवाब किया.

IPL 2025 में CSK के लिए खेल सकता है RCB का यह खिलाड़ी!

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) सीएसके के खिलाफ खेला जाने वाले मैच पहले सुर्खियों में आ गए हैं.
  • दरअसल कार्तिक ने इंस्टा पर अपने फैंस और समर्थकों से सवाल पूछने के लिए कहा, इस दौरान CSK के नए नवेले कप्तान ने (Ruturaj Gaikwad) ने DK से पूछा लिया कि ''अगली नई टीम चेन्नई सुपर किंग्स हो सकती है''?
  • जिस पर दिनेश ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा, ''कप्तान रोल बताए प्लीज''
  • इस बातचीत का स्क्रीनशॉट दिनेश कार्तिक ने सोशल माडिया पर लगया. जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं क्या दिनेश कार्तिक वाकई CSK टीम से जुड़ सकते हैं.

दिनेश कार्तिक का IPL 2024 होगा आखिरी सीजन

  • IPL 2024 के शुरू होने से पहले दिनेश कार्तिक को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी कि यह उनरा आखिरी सीजन हो सकता है. वह RCB के लिए बतौर कीपर बल्लेबाज आखिरी सीजन खेल रहे हैं.
  • 17वें सीजन के बाद आईपीएल से विदाई ले लेंगे. वहीं DK ने भी अपने संन्यास पर पुष्टी करते हुए कहा था कि चेन्नई के खिलाफ उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो कुछ और मैच खेल सकता हूं अन्यथा ये आखिरी मैच होगा.
  • बता दें कि CSK और RCB की टीमें 18 मई को बैंगलुरू में आमने सामने होंगी.

IPL 2024 में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

  • दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का बल्ला आईपीएल 2024 में शांत रहा है. डीसे इस सीजन कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. अभी तक उन्होंने 13 मुकाबले खेले हैं.
  • जिसमें 2 अर्धशतक की मदद से 301 रन बनाए हैं. कार्तिक ने हैदराबाद के खिलाफ सर्वाधिक 82 रनों की पारी.
  • दिनेश की पूरी कोशिश होगी कि चेन्नई के खिलाफ आखिरी मुकाबले में बड़ी पारी खेली जाए, जिसे उनके रिटायरमेंट के तौर पर हमेशा याद रखा जाए.

यह भी पढ़े: 25 मई को टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में अजीत अगरकर करेंगे बड़े बदलाव, इन 3 खिलाड़ियों 15 सदस्यीय स्क्वॉड से कर देंगे बाहर

Tagged:

Ruturaj Gaikwad Dinesh Karthik csk RCB IPL 2024