गायकवाड़ समेत गंभीर के लाडले को आया वेस्टइंडीज का बुलावा, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में इन 2 खिलाड़ियों को किया रिप्लेस

Published - 14 Jun 2024, 07:21 AM

Ruturaj Gaikwad and Harshit Rana can be included among reserve players in T20 World Cup 2024.

Ruturaj Gaikwad: टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने लगातार 3 मुकाबले जीत कर सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टीम इंडिया अपना आखिरी मुकाबला 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलने उतरेगी. हालांकि इस मैच से पहले भारतीय टीम प्रबंधन ने एक बड़ा फैसला किया है. टीम से 2 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

अब माना जा रहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. उनके अलावा गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी को भी भारतीय स्क्वाड में शामिल होने का मौका मिलेगा.

इन दो खिलाड़ियों को किया गया बाहर

  • विश्व कप के लिए कुल 19 खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था, जिसमें 15 खिलाड़ियों को मुख्य स्क्वाड में शामिल किया गया था.
  • बचे हुए 4 खिलाड़ी रिज़र्व के तौर पर टीम के साथ जोड़े गए थे, जिसमें शुभमन गिल, आवेश खान, खलील अहमद और रिकूं सिंह का नाम शामिल था.
  • लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल और आवेश खान को टीम से रिलीज़ कर सकती है. ये दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ में होने वाले सुपर 8 के मुकाबले से पहले ही भारत लौट सकते हैं.

इन दो खिलाड़ियों को मौका!

  • माना जा रहा है कि गिल की जगह पर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और आवेश खान की जगह गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी हर्षित राणा को भारतीय टीम में रिज़र्व खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया जा सकता है.
  • इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में बोर्ड इन्हें भविष्य की तैयारियों के लिए वेस्टइंडीज़ रवाना कर सकती है. ये खिलाड़ी टीम के साथ अभ्यास सत्र में जुड़कर काफी कुछ नया सीख सकते हैं.

शानदार रहा प्रदर्शन

  • गायकवाड़ ने आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए कप्तानी संभालते हुए अपने बल्ले का जौहर दिखाया था. उन्होंने खेले गए 14 मैच में 53 की औसत के साथ 583 रनों को अपने नाम किया था.
  • इस दौरान गायकवाड़ ने 1 शतक के अलावा 4 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने 141.16 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की.
  • वहीं हर्षित राणा ने केकेआर के लिए इस सीज़न आईपीएल में धारदार गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम के होश उड़ाए थे. उन्होंने 13 मैच में 19 विकेट झटके थे.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट के लिए भारत को दिया धोखा, अब 10 साल बाद रोहित शर्मा के खिलाफ साजिश रच रहा है ये खिलाड़ी

Tagged:

Ruturaj Gaikwad shubman gill team india T20 World Cup 2024 harshit rana Aavesh Khan