पाकिस्तानी क्रिकेटर की 2 साल की बेटी के साथ घटी दुर्घटना, छत से गिरने के बाद अस्पताल में हैं भर्ती

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rumman Raees

Rumman Raees: पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुम्मन रईस (Rumman Raees) का परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है क्योंकि क्रिकेटर की सबसे छोटी बेटी सिंध की राजधानी में अपने घर की पहली मंजिल से गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती है। जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रुम्मन रईस की बेटी एक इमारत की पहली मंजिल से गिर गई और उसे काफी गंभीर चोटें लगी हैं। फिलहाल उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिस वजह से बच्ची के सिर में गंभीर चोट के साथ ही नाक की हड्डी भी टूटी है। क्या है पूरा माजरा आइए जानते है इस आर्टिकल के जरिए....

Rumman Raees की बेटी साथ हुई यह दुर्घटना

Rumman Raees

बीते शुक्रवार को पाकिस्तानी क्रिकेटर रुम्मन रईस (Rumman Raees) की 2 साल की बेटी से जुड़ी एक बुरी खबर आई। दरअसल, रुम्मन की बेटी खेलते वक्त बिल्डिंग की पहली मंजिल से गिर गई। जिसकी वजह से अभी उनके हालत गंभीर है। गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के सिर में गंभीर चोटें लगी हैं और नाक की हड्डी भी टूट गई है।

30 वर्षीय रईस को जून 2020 में एक बच्ची का आशिर्वाद मिला था। उन्होंने पहले इस पल को अपने और अपने परिवार के लिए "एक महान आशीर्वाद" कहा था। क्रिकेटर ने अपने प्रशंसकों से अपनी बेटी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील की है।

अब तक 9 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं Rumman Raees

Rumman Raees

लेफ्ट आर्म रुम्मन रईस ने सीमित ओवरों के प्रारूप के नौ मैचों में टीम ग्रीन का प्रतिनिधित्व किया है, और 2016 में अपनी शुरुआत के बाद से आठ टी 20 आई। लेफ्ट आर्म पेसर रुम्मन रईस हाल में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलते नजर आए थे। उन्होंने हाल ही में पीठ की चोट से उबरने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में वापसी की।

2016 में वेस्टइंडीज के किलाफ अबुधाबी में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। वह आखिरी बार पाकिस्तानी टीम की जर्सी में 2018 में नजर आए थे जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था।

Pakistan Cricket Team Pakistan Cricket Board pakistan cricket player