IND vs UAE: संयुक्त अरब अमीरात में अंडर 19 एशिया कप का टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं और टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है।
यूएई के खिलाफ हुए मुकाबले (IND vs UAE) में भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाजों का दबदाब देखने को मिला। टीम इंडिया के युवा सितारों ने बड़ी ही आसानी से 10 विकेट से मैच जीता है। इसी के साथ इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के 13 वर्षीय खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। आइए आपको बताते हैं मैच का पूरा लेखा जोखा…
यह भी पढ़िए- टीम इंडिया पर बोझ बना है ये भारतीय खिलाड़ी, संन्यास लेकर कर देगा युवा खिलाड़ियों का भला
IND vs UAE: भारत ने आसानी से जीता मुकाबला
अंडर 19 एशिया कप में भारत और यूएई (IND vs UAE) के बीच खेला गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत हासलि कर ली है। शारजांह के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाजों केसामने कोई भी यूएई का बल्लेबाज टिकता हुआ नजर नहीं आया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए बड़ी ही आसानी से 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
IND vs UAE: राजस्थान के बल्लेबाज का गरजा बल्ला
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे आयुष माथरे और वैभव सूर्यवंशी ने यूएई को कभी मैच (IND vs UAE) में वापसी करने का मौका नहीं दिया। शुरूआत से ही दोनों बल्लेबाज आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। दोनों (IND vs UAE) के बीच 143 रनों की साझेदारी हुई और वैभव सूर्यवंशी ने छक्का जड़ेत हुए टीम को जीत दिलाई। आयुष माथरे ने 51 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली तो वहीं इस बार मेगा ऑक्शन में करोड़पति बने वैभव ने 46 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली।
IND vs UAE: ग्रुप में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया
भारतीय टीम का नाम अंडर 19 एशिया कप के ग्रुप ए में है। भारत के साथ साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान, यूएई और जापान शामिल है। टीम इंडिया इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेवल में टॉप पर पहुंच गई है। इसके बाद अब टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 6 दिसंबर को सेमीफाइनल का मुकाबला खेलना है। भारतीय टीम अब अंडर 19 एशिया कप जीतने से केवल दो कदम दूर नजर आ रही है। भारत के लिए अगर कोई टीम चुनौती पेश करेगी तो वो पाकिस्तान की होगी।
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर के बाद भारत का कप्तान-उपकप्तान बदलना तय, फिर ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे जिम्मेदारी