जोस बटलर पर गिरेगी गाज, तो इस वर्ल्ड चैंपियन को मिलेगा मौका, SRH के खिलाफ ऐसी होगी राजस्थान की प्लेइंग-XI

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
जोस बटलर पर गिरेगी गाज, तो इस वर्ल्ड चैंपियन को मिलेगा मौका, SRH के खिलाफ ऐसी होगी राजस्थान की प्लेइंग-XI

RR Playing XI: आईपीएल 2023 का डबल हैडर मुकाबला 6 मई यानी सुपर संडे को खेला जाएगा। इस लीग का 52 मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराईजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मासिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पह ले दोनों टीम के बीच सीजन का पहला मुकाबला 2 अप्रेल को राजबी गांधी इंटरनशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रनों से शर्मानाक हार दी थी। हैदराबाद की टीम इस हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरने वाले है। वहीं आरआर की टीम गुजरात टाइटंस से मिली हार को भुला कर जीत के इरादे लेकर मैदान पर उतर सकते है। हालांकि,  इन सब के बाद भी संजू सैमसन एडन मारक्रम की टीम को हल्के में लेने की कतई भूल नहीं कर सकते है। ऐसे में वो अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन (RR Playing XI) के साथ मैदान पर उतर सकते है।

जोस बटलर का कट सकता है पत्ता, तो रूट को मिलेगा मौका

जोस बटलर पिछले कुछ मुकाबलो में बल्ले से रन नहीं बना सके है। उन्होंने अब तक 10 मुकाबले खेले है। जिसमें उनके बल्ले से पिछले सीजन के मुकाबले कम ही रन बने है। उन्होंने 139 .79 के स्ट्राइक रेट से कुल इस साल 297 रन बनाए है। पिछले 3 मुकाबलो से वह कुछ खास प्रभाल नहीं छोड़ सके है। इसके अलावा वो गुजरात के खिलाफ 8 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौटे थे। वहीं कप्तान संजू सैमसन हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उन्हें रेस्ट देकर उनके ही हमवतन खिलाड़ी जो रूठ को खेलने का मौका दे सकते है। रूठ ने अभई तक इस सीजन में एक भी मुकाबला नहीं खेला है।

RR Playing XI: इस खिलाड़ी की भी छुट्टी तय

एडम जैम्पा बेशक एक शानदार लेग स्पिनर है। वो अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजो को उंगलियों पर नचाते हुए नजर आते है। लेकिन, उनका जादू पिचले कुच मुकाबलो से फीका ही रहा है। वहीं जैम्पा गुजरात के खिलाफ भी काफी महंगे गेंदबाज भी साबित हुए थे। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में उनकी जमकर कुटाई की थी। हार्दिक ने उनके एक ओवर में 3 छक्के और एच चौका जड़कर कुल 23 रन बटोरे ते। इसके अलावा उन्होंने 3 ओवर में 13.50 की खराब इकॉनोमी रेट से कुल 40 रन खर्च किए थे। और उन्हें एक भी विकेट भी नही मिल सका था। कप्तान संजू सैमसन उनके स्थान पर साउथ अफ्रीका के बरफनमौला खिलाड़ी डेवोन फरेरा को टीम में डेब्यू करने का मौका दे सकते है।

RR Playing XI

यशस्वी जायसवाल, जो रूट, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन फरेरा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल