RR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 52 वां मुकाबला 7 मई की शाम को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इस सीजन में काफी निराशाजनक रहा है और टीम अपने 9 में से 6 मैच गंवाकर नवें स्थान पर है और प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है. वहीं राजस्थान ने सीजन की शुरुआत तो बेहतरीन तरीके से की थी लेकिन पिछले 5 मैचों में 4 हार के बाद उसकी स्थिति थोड़ी कमजोर हो गई है. राजस्थान ने अपने 10 में से 5 मैच जीते हैं और प्लेऑफ में जाने के लिए उसे अगले सभी मुकाबले जीतने होंगे. आईए जानते हैं राजस्थान और हैदराबाद के बीच होने वाले इस मैच की वेदर और पिच रिपोर्ट क्या कहती है साथ ही हेड टू हेड आंकड़ो पर भी नजर डालते हैं.
RR vs SRH: वेदर रिपोर्ट
राजस्थान और हैदराबाद के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले मैच के दौरान जयपुर का मौसम क्रिकेट के आदर्श रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 7 मई को जयपुर में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच में शाम को खेला जाना है उस दौरान तापमान 32 डिग्री से 36 डिग्री के बीच रहेगा. साथ ही 8 से 16 किलोमीटर के बीच रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
RR vs SRH: पिच रिपोर्ट
जयपुर की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है. यहां रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ता है. बल्लेबाजों को बड़ी हिट से ज्यादा सिंगल, डबल पर निर्भर करना पड़ता है. स्पिनर यहां कितना बड़ा रोल निभाते हैं ये हम राजस्थान और गुजरात के बीच हुए मैच में देख चुके हैं कि कैसे राशिद खान ने राजस्थान को तहस नहस कर दिया था. पहली पारी का औसत स्कोर 162 है. पिच पर अबतक 50 मैच हुए हैं जिसमें लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 33 बार और पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 बार जीती है. इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही होगा.
RR vs SRH: हेड टू हेड
राजस्थान और हैदराबाद के बीच आईपीएल में 17 मैच खेले गए हैं. इसमें 9 बार राजस्थान तो 8 बार हैदराबाद की टीम जीती है. आंकड़ों पर गौर करें तो दोनों टीमों के बीच ज्यादा फर्क नहीं है. इसलिए ये मैच कांटे का हो सकता है.
ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी नहीं हैं DRS के बादशाह, ये विकेटकीपर हैं काफी आगे, 3 भारतीय भी शामिल