RCB vs RR: ट्रोलर्स के निशाने पर आए संजू सैमसन, इस खिलाड़ी को हो रही टीम से बाहर करने की मांग

author-image
Sonam Gupta
New Update
RCB vs RR: ट्रोलर्स के निशाने पर आए संजू सैमसन, इस खिलाड़ी को हो रही टीम से बाहर करने की मांग

IPL 2021 का 43वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर विराट कोहली ने फील्डिंग करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान (RR) की टीम 150 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी। राजस्थान ने शुरुआत अच्छी की थी, मगर पहली विकेट गिरने के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई।

RR ने दिया 150 रनों का लक्ष्य

RR

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी। इविन लुईस और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत शुरुआत दी। लेकिन जायसवाल के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने का साहस नहीं दिखा सका। कप्तान संजू सैमसन भी 19 (15) के स्कोर पर आउट हो गए।

राजस्थान की टीम एक के बाद एक विकेट खोती रही और अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सकी। टीम ने 9 विकेट गंवाकर आरसीबी के सामने 150 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है। RR के युवा खिलाड़ी रियान पराग एक बार फिर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। उन्होंने 16 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाए और आखिरी ओवर में हर्षल पटेल को विकेट थमा बैठे। जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें टीम से बाहर करने की मांग करते दिख रहे हैं।

ट्रोल हो रही राजस्थान की टीम

राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रियान पराग आईपीएल 2021