IPL 2023 का 60वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच शुरू हो चुका है। यह मुकाबला राजस्थान के जयपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जीत के साथ ही संजू सैमसन की टीम प्लेऑफ की रेस को जिंदा रखने की कोशिश करेगी। तो वहीं टॉप-4 में जाने की लगभग खत्म हो चुकी उम्मीदों के लिए आरसीबी रजवाड़ों से जीत के लिए लोहा लेती नजर आने वाली है। दोनों ही टीमों (RR vs RCB) के लिए जीत बेहद जरूरी है। इस मैच के आगाज से पहले टॉस प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
RR vs RCB: टॉस जीतकर आरसीबी ने किया बल्लेबाजी का फैसला
राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी (RR vs RCB) के बीच आज का ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। दोनों ही टीमें एक-दूसरे के प्लेऑफ की रेस को बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेंगी। हालांकि मैच से पहले टॉस के लिए दोनों कप्तानो को सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुलाया गया। इस दौरान टॉस के लिए सिक्का उछाला गया, जो राजस्थान रॉयल्स-बैंगलोर के पक्ष में गिरा। टॉस जीतकर कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
इसके अलावा बात करें प्लेइंग इलेवन की तो दोनों ही टीमें बड़े बदलाव के साथ उतरी हैं। दरअसल आज के मुकाबले में बैंगलोर ने प्लेइंग इलेवन में 3 खिलाड़ियों को बाहर किया है। वहीं राजस्थान ने एडम जाम्पा को अंतिम ग्यारह में जगह दी है।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों (RR vs RCB) टीमें
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, एडम जाम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा।
यह भी पढ़ें: अमित मिश्रा के खिलाफ BCCI ने लिया कड़ा एक्शन, विदेशी खिलाड़ी पर भी ठोका भारी भरकम जुर्माना