RR vs RCB: क्या क्वालीफायर-2 में होगी बारिश? यहां जानिए कैसा रहेगा मौसम व पिच का हाल

author-image
Rahil Sayed
New Update
RR vs RCB- IPL 2022 Qualifier 2 Weather Forecast and Pitch Report

RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का क्वालीफायर 2 का मुकाबला 27 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अहमदाबाद में खेला जाएगा. आरसीबी ने एलिमिनेटर में लखनऊ को 14 रनों से मात देकर क्वालीफायर 2 में प्रवेश किया. वहीं अब आरआर और आरसीबी के बीच एक कांटेदार मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है.

आरआर पहले क्वालीफायर की गलती आरसीबी के खिलाफ नहीं दोहराना चाहेगी जबकि बैंगलोर इस समय ज़बरदस्त फॉर्म में चल रही है. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि रोचक मैच (RR vs RCB) में पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.

RR vs RCB: पिच रिपोर्ट

RR vs RCB: Qualifier 2 Pitch Report-IPL 2022

आपको बता दें कि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 लाल मिट्टी वाली पिच हैं तो 5 काली मिट्टी वाली. काली मिट्टी वाली पिच मोटेरा में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए ज़्यादा कारगर साबित होती है, क्योंकि यह शुरुआती ओवरों में फ़ास्ट बोलर्स को अच्छा बाउंस और मूवमेंट प्रदान करती है.

वहीं लाल मिट्टी वाली पिच की बात करें तो इस पर स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलता. पिछले कुछ मैचों में देखा गया है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. बल्लेबाज़ों के लिए इस मैदान में रन बनाने काफी मुश्किल है. इसकी मुख्य वजह मैदान की बड़ी बाउंड्रीज़ भी हैं. यहां बल्लेबाज़ आसानी से खड़े-खड़े छक्के नहीं लगा सकता.

इस मैदान में कई लो स्कोरिंग मुकाबले देखे गए हैं. आईपीएल में इस मैदान पर कुल 17 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 8 पहले बल्लेबाज़ी और 8 ही दूसरे बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है. आंकड़ों की माने तो इस मैदान पर टॉस का इतना महत्व नहीं है, दोनों ही पारियों में पिच एक जैसा ही बर्ताव करती है.

फर्स्ट इनिंग एवरेज बैटिंग स्कोर: 174
सेकंड इनिंग एवरेज बैटिंग स्कोर: 166

RR vs RCB: वेदर रिपोर्ट

RR vs RCB: Qualifier 2 Weather Forecast-IPL 2022

27 मई शुक्रवार को अहमदाबाद में मौसम काफी ज़्यादा गर्म रहने वाला है. बता दें कि, अप्रैल और मई के महीने में गुजरात में काफी गर्मी देखने को मिलती है. ऐसे में खिलाड़ियों को मैच के दौरान इस गर्म मौसम से परेशान होते हुए भी देखा जा सकता है.

शुक्रवार (27 मई) को अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्शियस जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्शियस रहने वाला है. साथ ही मैच वाले दिन आसमान में बादलों का साया भी देखने को मिल सकता है. वहीं 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से शुक्रवार को हवा भी चलेगी.

इसके अलावा 48 प्रतिशत ह्यूमिडिटी यानी नमी रहने की भी संभावना है. हालांकि मैच डे वाले दिन मौसम साफ़ रहेगा और बारिश के बिलकुल आसार नहीं होंगे, इस बात की भी पूरी उम्मीद है. बहरहाल, आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर (RR vs RCB) में बारिश का रुकावट पैदा करना नामुमकिन है.

Royal Challengers Bangalore IPL 2022 RR vs RCB RR vs RCB Qualifier 2 IPL 2022