फाइनल में पहुंचने के लिए ये हो सकती हैं RCB vs RR की ओपनिंग जोड़ी, पावर प्ले में बरसाने होंगे चौके-छक्के

author-image
Rahil Sayed
New Update
RR vs RCB: Opening Pair-Qualfier 2-IPL 2022

RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का क्वालीफायर 2 का मुकाबला 27 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अहमदाबाद में खेला जाएगा. जो टीम दूसरा क्वालीफायर जीतेगी, वह 29 मई रविवार को गुजरात टाइटंस के साथ आईपीएल 2022 का फाइनल खेलेगी. आरआर और आरसीबी के लिए इस सीज़न का यह सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला होने वाला है.

हालांकि T20 क्रिकेट में ओपनर्स का काफी ज़्यादा महत्व होता है. अगर ओपनर्स मैच में अपनी टीम को अच्छी स्टार्ट करवाते हैं, तो उस मैच में शुरू से ही विपक्षी टीम पर दबदबा बना रहता है. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि क्वालीफायर 2 में राजस्थान और बैंगलोर (RR vs RCB) का ओपनिंग पेयर क्या हो सकता है.

              Qualifier 2: RR vs RCB Opening Pair

यशस्वी जायसवाल-जोस बटलर

Yashaswi Jaiswal-Jos Buttler

राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2022 में आइडल ओपनिंग पेयर यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर का ही था. लेकिन जायसवाल के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया था. जिसके बाद देवदत्त पडिक्कल बटलर के साथ पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ रहे थे.

लेकिन उसके बाद टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर यशस्वी को मौका दिया और इस बार खिलाड़ी ने मौका अपने हाथ से बिलकुल नहीं जाने दिया और पंजाब किंग्स के खिलाफ 68 रन की ज़बरदस्त पारी खेली जिसके लिए इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. इसके बाद भी जायसवाल का प्रदर्शन अच्छा रहा.

वहीं जोस बटलर की बात करें तो, बटलर क्वालीफायर 1 में एक बार फिर अपनी ताबड़तोड़ फॉर्म में नज़र आए. उन्होंने गुजरात के खिलाफ 89 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली. ऐसे में आरआर इस सीज़न के सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले (RR vs RCB) में यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की जोड़ी को बैक करना चाहेगी और इन्हीं के साथ पारी का आगाज़ करना चाहेगी.

विराट कोहली-फाफ डुप्लेसिस

Faf Du Plesis-Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रन मशीन विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस पिछले कई मैचों से आरसीबी के लिए पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि आरसीबी का आइडियल ओपनिंग पेयर इस सीज़न अनुज रावत और फाफ डुप्लेसिस का था. लेकिन अनुज के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टीम ने उन्हें ड्रॉप कर दिया और उनकी जगह कोहली और डुप्लेसिस की जोड़ी से पारी का आगाज़ करवाया.

वहीं इन दोनों की जोड़ी को इस सीज़न शुरुआत में कई अच्छी स्टार्ट मिली थी, लेकिन यह दोनों खिलाड़ी उसे आगे ले जाने में लगातार नाकाम हो रहे थे. लेकिन फिर उसके बाद आखिरी लीग स्टेज मैच में दोनों खिलाड़ियों ने इसको बदल डाला और पहली विकेट के लिए 115 रनों की ज़बरदस्त पार्टनरशिप लगा दी.

ग़ौरतलब है कि एलिमिनेटर में लखनऊ के खिलाफ फाफ पहले ही ओवर में आउट हो गए थे. बहरहाल, इसके बावजूद भी आरसीबी अपने इन स्टार ओपनर्स की जोड़ी को बैक करना चाहेगी और दूसरे क्वालीफायर में (RR vs RCB) भी इसी ओपनिंग पेयर के साथ उतरना चाहेगी क्योंकि वह जानते हैं कि अगर इन दोनों की जोड़ी चली तो वह अपने दम पर ही पूरे मैच का मोमेंटम अपनी ओर शिफ्ट कर लेंगे.

Opening Pair RR vs RCB 2022 RR vs RCB Qualifier 2 IPL 2022