RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के क्वालीफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स (RR vs RCB) को मात देकर 14 साल बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस महा मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने आमंत्रण दिया था।
जहां आरसीबी सिर्फ 157 रन बनाने में ही कामयाब हो पाई, लिहाजा रॉयल्स को 158 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे उन्होंने जोस बटलर की शतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। जोस बटलर ने इस ऐतिहासिक जीत में राजस्थान के लिए अहम भूमिका निभाई है, लेकिन उनसे पहले 3 खिलाड़ियों ने RR vs RCB मैच में रॉयल्स की जीत की नींव रख दी थी।
1. प्रसिद्ध कृष्णा
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने राजस्थान रॉयल्स के लिए RR vs RCB क्वालीफायर-2 की जीत मे अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों पर दबाव बना रखा, अपने स्पेल के पहले ही ओवर में कृष्णा ने विराट कोहली को उन्हीं की सबसे बड़ी कमजोरी ऑफ स्टम्प की गेंद पर चलता किया था।
इसके साथ ही अंत के ओवर में प्रसिद्ध ने आईपीएल 2022 में शानदार दिख रहे दिनेश कार्तिक को चतुराई से गेंद डालते हुए कैच आउट करवाया। 19वें ओवर में दिनेश आरसीबी की रन गति को बढ़ाने को देख रहे थे।
ऐसे में कृष्णा ने उन्हें धीमी गति की गेंद डालते हुए लॉन्ग ऑन की दिशा में आउट किया और इसकी अगली ही गेंद पर हसरंगा को शानदार यॉर्कर से क्लीन बोल्ड किया। अपने कोटे के 4 ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट झटके जो उन्हें राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) की जीत का नायक बनाता है।
2. ओबेड मैकोय
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैकोय (Obed Maccoy) इस साल अपना पहला ही आईपीएल खेल रहे हैं। आईपीएल 2022 में ओबेड मैकोय राजस्थान रॉयल्स के लिए अंत के ओवर के बेहतरीन गेंदबाज बनकर उभरे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रमाण देते हुए 4 ओवर में 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और इसके बदले में उन्होंने सिर्फ 23 रन खर्चे।
ओबेड मैकोय ने क्रीज पर अपनी आंखे जमा चुके आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को पवेलियन की राह पकड़ने पर मजबूर किया था। साथ ही मैकोय ने महिपाल लोमरोर और अंत में हर्षल पटेल को चलता किया। इसके अलावा उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल को आउट करने के लिए शानदार कैच भी पकड़ा था। उनके इस कैच के बाद RR vs RCB मैच का रुख राजस्थान की ओर मुड़ गया था।
3. संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को क्वालीफायर-2 में मिली जीत का सबसे बड़ा हीरो माना जा सकता है। एक कप्तान के तौर पर संजू अपनी टीम का संचालन लाजवाब तारीके से कर रहे हैं। गुजरात के खिलाफ क्वालीफायर-1 में हार मिलने के बावजूद संजू ने अपने खिलाड़ियों में पूरी तरीके से विश्वास दिखाया और आरसीबी के खिलाफ करो या मरो की स्थिति में बिना कोई बदलाव किए टीम को उतारा।
इसके साथ ही मैच के दौरान संजू सैमसन जिस प्रकार 5 गेंदबाजों के विकल्प के साथ ही जिस प्रकार गेंदबाजों का रोटेशन करते हैं वो काफी सराहनीय है। आरसीबी के साथ मैच में अर्धशतक जमा चुके रजत पाटीदार के सामने उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को लगातार लगाए रखा और अंत में अश्विन ने पाटीदार को आउट भी किया। ये क्वालीफायर-2 का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट था।