RR vs MI: हार्दिक पंड्या की इस बेवकूफी ने राजस्थान को थाली में सजा कर दी जीत, यशस्वी ने अकेले लगा दी मार, 9 विकेटों से जीती RR
RR vs MI: हार्दिक पंड्या की इस बेवकूफी ने राजस्थान को थाली में सजा कर दी जीत, यशस्वी ने अकेले लगा दी मार, 9 विकेटों से जीती RR

सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स (RR vs MI) ने आईपीएल 2024 की अपनी सातवीं धमाकेदार जीत दर्ज की। जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार शतकीय पारी की मदद से 9 विकेट शेष रहते बड़ी आसानी से हासिल कर लिया।

RR vs MI: नेहाल-तिलक की बल्लेबाजी ने मचाया धमाल

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 180 रन का टारगेट सेट किया। टीम ने अपना पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में खोया, जो छह रन बनाने में सफल रहे। ईशान किशन भी कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए।
  • तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव का भी बल्ला खामोश रहा। वह 8 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन ही बना सके। मोहम्मद नबी ने 17 गेंदों पर 23 रन जड़कर पारी को संभालने की कोशिश की।
  • तभी संजू सैमसन ने युज़वेंद्र चहल को गेंद थमाई और उन्होंने अपनी फिरकी के जाल में मोहम्मद नबी को फंसाया। हालांकि, उनके पवेलीयन लौट जाने के बाद तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा ने राजस्थान रॉयल्स (RR vs MI) के गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू किया।

मुंबई ने बनाए 179 रन

  • दोनों ने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए 99 रन की बड़ी साझेदारी की। ऐसे में गेंदबाजी के लिए कप्तान ने ट्रेंट बोल्ट को भेजा और उन्होंने कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए नेहाल वढेरा का विकेट निकाला। 24 गेंदों पर 49 रन की पारी खेलकर वह संदीप शर्मा के हाथों कैच आउट हुए।
  • हार्दिक पंड्या (10) भी ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक सके और आवेश खान का शिकार बने। तिलक वर्मा भी संदीप शर्मा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
  • उन्होंने टीम के स्कोर में 65 रन का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने सर्वाधिक पांच विकेट झटकी। ट्रेंट बोल्ट ने दो और आवेश खान ने एक सफलता हासिल की। युज़वेंद्र चहल ने भी एक विकेट निकाला।

यशस्वी जायसवाल की पारी ने दिलाई राजस्थान को जीत

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR vs MI) को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी हुई।
  • हालांकि, 7.6 ओवर में जोस बटलर को पीयूष चावला ने क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 25 गेंदों पर 35 रन बनाए। दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल ने छक्के-चौकों का सिलसिला जारी रखा और विस्फोटक पारी खेली।
  • मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए यशस्वी जायसवाल ने जमकर रन कुटें। इस बीच उन्होंने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक भी पूरा किया। उनके बल्ले से 60 गेंदों पर 104 रन निकले। इस दौरान वह 9 चौके और 7 छक्के जड़ने में कामयाब रहे।
  • यशस्वी जायसवाल को इस बीच कप्तान संजू सैमसन (38) का भी साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए मिलकर 109 रन बनाए और स्कोर को 183 रन तक पहुंचाया। इसी के साथ राजस्थान ने 9 विकेट से मैच पर कब्जा किया।

हार्दिक पंड्या की यह गलती पड़ी मुंबई पर भारी

  • हार्दिक पंड्या से टॉस के वक्त ही बड़ी गलती हो गई, इस मुकाबले से पहले जयपुर में बादल छाए हुए थे बारिश आने के प्रबल आसार थे। इसके बावजूद उन्होंने टॉस जीतने के बावजूद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
  • अमूमन कप्तान ऐसे में बाद में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं ताकि बारिश के चलते रनचेज आसान हो सके। ऐसा राजस्थान की बल्लेबाजी में देखने को भी मिला, साथ ही 2 संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल का कैच छोड़ना भी मुंबई को भारी पड़ा।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां