RR vs LSG: 15 मई को आईपीएल 2022 का आखिरी डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। दोपहर में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी, वहीं शाम 7:30 बजे राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा।
शाम को आरआर और एलएसजी के बीच होने वाला मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस मुकाबले के जरिए लखनऊ अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी, तो वहीं राजस्थान एक बार फिर लखनऊ पर हावी होने की हर मुमकिन कोशिश करेगी। तो आईए जानते हैं कि RR vs LSG की भिड़ंत के दौरान मौसम और पिच का हाल कैसा रहने वाला है।
RR vs LSG मुकाबले में ऐसा होगा मौसम का मिजाज
जैसे कि आप सब जानते ही हैं कि आईपीएल 2022 के मुकाबले मुंबई में खेले जाने है और मुंबई के मौसम से तो हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है। किसे पता कब बारिश हो जाए! तो ऐसे में सबसे पहली चीज जो दिमाग में आती है वो है मौसम। ऐसे में रोमांचक मैचों के दौरान मौसम कैसा होगा, ये जानना और भी जरूरी हो जाता है। राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच का मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। आप सब भी इस हाईवोल्टेज मैच के दौरान मौसम कैसा होगा ये जानने में दिलचस्पी रखते होंगे।
तो आपको बता दें कि रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने होने वाले मुकाबले में बारिश होने की 10 प्रतिशत संभावना है। लेकिन इस मुकाबले के दौरान दर्शक और खिलाड़ियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि इस महाराष्ट्र की गर्मी अब विकराल रूप ले चुकी है। तापमान 31 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि ह्यूमिडिटी 73 प्रतिशत होगी। मैच के दौरान काफी उमस होने वाली है।
RR vs LSG मैच की पिच रिपोर्ट
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में होने वाले मैच की पिच (Pitch) की बात करें तो यह आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। ब्रेबॉर्न स्टेडियम में बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलना आसान होगा। यहां खेले गए मुकाबलों में देखा गया है कि बल्लेबाजी करने में खिलाड़ियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है, इस पिच पर बड़ा स्कोर भी इस सीजन में बनते हुए देखा गया है।
यानी इससे एक बात स्पष्ट है कि मैदान पर लंबा स्कोर बन भी सकता है और वो आसानी से हासिल भी किया जा सकता है। विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी और आउट फील्ड बैटर्स को काफी मदद भी देगी। साथ ही स्पिन गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिल सकती है। यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना टीम के लिए अच्छा निर्णय हो सकता है। लेकिन, पहली पारी वाली टीम भी अपने स्कोर को डिफेंड कर सकती है। वैसे टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ही करना चाहेगी।