RR vs LSG: केएल राहुल की इस समझदारी के आगे राजस्थान ने टेके घुटने, 1-1 रन को तरसे बल्लेबाज, लखनऊ ने 10 रनों से मारी बाजी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
RR vs LSG Match Report

RR vs LSG: आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच खेला गया। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर केएल राहुल की टीम को पहले बल्लेबाजी करने आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने काइल मेयर्स के अर्धशतक और राहुल की 39 रनों की पारी के बूते निर्धारित 20 ओवरो में एलएसजी के सामने 155 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने लखनऊ की टीम कें गेंदबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। लेकिन, अंत में लखनऊ की टीम ने राजस्थान को 10 रनों से मात दी।

RR vs LSG: केएल राहुल और मेयर्स ने की सुस्त शुरूआत

publive-image

कप्तान केएल राहुल अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। वह अपने स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचको के निशाने पर बने रहते है। ऐसा ही कुछ प्रदर्शन उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी किया। उन्होंने बेशक काइल मेयर्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। लेकिन, वह केवल 32 गेंदो का सामना करते हुए 39 रन ही बना सके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121.88 का रहा है। उनकी पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा है।

वहीं उनके आउट होने के बाद मेयर्स ने पारी को संभालते हुए 40 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, फिप्टी जड़ने के 2 गेंद बाद ही वह क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं इसके बाद आयुष बड़ोनी 1 और दीपक हुड्डा 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लेकिन, स्टोइनिस 21 और पूरन ने 28 रनों की पारी खेली। इन दोनों की अंतिम ओवर में छोटी-छोटी पारी की बदौलत लखनऊ की टीम 20 ओवर में 154 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहे।

RR vs LSG: राजस्थान की शानदार गेंदबाजी

KL rahul

इस मुकाबले में राजस्थान की टीम के गेंदबाजो ने अपनी शानदार गेंदबाजी से लखनऊ के बल्लेबाजो का जमीन पर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। आरआर के गेंदबाज एलएसजी की टीम पर बुरी तरह से हावी रहे। लेकिन, इस मैच में सबसे ज्यादा प्रबावित स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन ने किया। उन्होंने 4 ओवर में कंजूसी भरी गेंदबाजी करते हुए 5.80 के इकॉनोमी रेट से 23 रन खर्च कर 2 बड़े विकेट चटकाए। उनके अलावा 1-1 विकेट होल्डर, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट को मिला। वहीं पर्पल कैप होल्डर चहल को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिल सका।

बटलर और जायवाल ने दिलाई कमाल की शुरूआत

जोस बटलर

जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 87 रनों की पारी खेली। हालांकि, इस दौरान दोनों ही सलामी बल्लेबाज अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और आउट होकर पवेलियन लौटे। बटलर 40 और जायसवाल 44 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन महज दो रन बनाकर पवेलियन लौटे।

वहीं इसके बाद हैटमायर भी ज्यादा देर मैदान पर अच्छे शॉट्स नहीं खेल सके और 2 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन, देवदत्त पाडिक्कल ने कमाल के शॉट खेल मैच में वापसी करने की पूरी कोशिश की। लेकिन, वह भी 26 रन बनाकर बीच मजदार में ही टीम का साथ छोड़कर चले गए। वहीं रियान पराग भी टीम को हारने से नहीं बचा सके। राजस्थान की पूरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 144 रन ही बना सकी और मुकाबला 10 रनो से हार गई।

केएल राहुल की समझदारी से10 रनो से हारी राजस्थान रॉयल्स

RR vs LSG Match Highlights

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम की जिस प्रकार शुरूआत हुई थी। उसे देख कर कहना मुश्किल था कि यह टीम मुकाबला गवां देगी। लेकिन, अंत के ओवर्स में केएल राहुल की सुझ-बूझ भरी कप्तानी ने राजस्थान रॉयल्स को बैकफूट पर ला गिराया। केएल राहुल की समझदारी इस मैच में काफी रंग लाई। उनका मार्क वुड की जगह नवीन उल हक को खिलाने का फैसला काफी ज्यादा किफायती पहुंचा। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट चटका। इसके अलावा इसके आलावा तीन विकेट आवेश खान और एक विकेट मार्कस स्टोइनिस को मिला।

संजू सैमसन केएल राहुल RR vs LSG IPL 2023