RR vs KKR मैच रद्द होने से राजस्थान को तगड़ा नुकसान, प्लेऑफ़ की तस्वीर हुई साफ, जानिए कब और किससे भिड़ेगी टीमें

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RR vs KKR मैच रद्द होने से राजस्थान को तगड़ा नुकसान, प्लेऑफ़ की तस्वीर हुई साफ, जानिए कब और किससे भिड़ेगी टीमें

19 मई को गुवाहाटी में इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाना था। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) की आईपीएल 2024 के 70वें मुकाबले में टक्कर होने वाली थी। लगातार बारिश होने की वजह से लंबे समय के बाद टॉस हो पाया। लेकिन इसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते RR vs KKR मैच को रद्द कर दिया गया। इससे संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम को भारी नुकसान हुआ है। आइए जानते हैं कि क्या है यह पूरा मामला....

RR vs KKR मैच के रद्द होने से राजस्थान को हुआ नुकसान

  • आईपीएल 2024 के ग्रुप चरण का समापन हो चुका है। 19 मई की रात को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 70वां मैच खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से भिड़ंत शुरू ही नहीं हो सकी।
  • मौजूदा सीजन का तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ा है। RR vs KKR मैच के सस्पेंड हो जाने के कारण राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा है।
  • दरअसल, संजू सैमसन एंड कंपनी के पास टॉप-2 में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना बहुत जरूरी था। मगर वो ऐसा नहीं कर सकी और उसको तीसरे पायदान पर जाना पड़ा।
  • इसलिए अब राजस्थान की टीम 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलना होगा। यदि आरआर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहती तो उसको यह मैच नहीं खेलना पड़ता।

इन टीमों के बीच होगा पहला क्वालीफायर

  • गौरतलब है कि RR vs KKR मैच के रद्द होने के बाद दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिया गया। इसलिए कोलकाता नाइट राइडर्स 20 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद है, जबकि दूसरे पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का कब्जा है।
  • नेट रन रेट की कम होने की वजह से राजस्थान रॉयल्स को तीसरे स्थान पर रहना पड़ा और पैट कमिंस की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। बता दें कि संजू सैमसन की टीम ने अपने पिछले चार मैच में बैक टू बैक हार का मुंह देखा है।
  • इसलिए 21 मई को पहले क्वालीफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद एक-दूसरे से भिड़ेगी। हालांकि, इसमें अच्छी बात यह होगी कि जो टीम हारेगी उसे फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा।
  • क्योंकि जो टीम पहला क्वालीफायर मैच हारेगी वो 24 मई को एलिमिनेटर मैच जीतने वाले टीम का सामना करेगी। ऐसे में क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 की विजता टीम के बीच 26 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा।

यहां देखिए अंक तालिका का हाल

पोजीशन  टीम  मैच  जीत  हार  No Result  नेट रन रेट  अंक
1 KKR 13 9 3 2 1.428 20
2 SRH 14 8 5 1 0.414 17
3 RR 13 8 5 1 0.273 17
4 RCB 14 7 7 0 0.459 14
5 CSK 14 7 7 0 0.392 14
6 DC 14 7 7 0 -0.377 14
7 LSG 14 7 7 0 -0.667 14
8 GT 14 5 7 2 -1.063 12
9 PBKS 14 5 9 0 -0.353 10
10 MI 14 4 10 0 -0.318 8

ऐसा होगा प्लेऑफ़ का शेड्यूल

21 मई कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम क्वालीफायर-1
22 मई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम एलिमिनेटर
24 मई क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर विजेता एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम क्वालीफायर-2
26 मई क्वालिफ़ाई-1 विजेता बनाम क्वालीफायर-2 विजेता एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम फाइनल

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

shreyas iyer Sanju Samson RR vs KKR IPL 2024