मोहम्मद शमी ने आर अश्विन के साथ किया कुछ ऐसा, बेटी ने जमकर बहाए आंसू, रोते हुए वायरल हुआ भावुक कर देने वाला VIDEO
Published - 17 Apr 2023, 01:51 PM

आर अश्विन: गुजरात जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच बीते रविवार यानी 16 अप्रैल को रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत में रॉयल्स के हरफनमौला खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने मोहम्मद शमी के ओवर में खेल का सारा रूख ही पलट दिया। लेकिन, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आर अश्विन की नन्ही सी बेटी को रोने पर मजबूर कर दिया। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो को देख कर लगा सकते है।
आर अश्विन की बेटी को मोहम्मद शमी ने रूलाया
दरअसल, गुजरात और राज्सथान के बीच काफी कांटे का मुकाबला चल रहा था। आर अश्विन जब गेंदबाजी करने आए तब संजू सैमसन की टीम को 10 गेंदो में 17 रनों की दरकार थी। इस दौरान गेदंबाजी तेज गेंदबाजी मोहम्मद शमी कर रहे थे। तभी अश्विन ने शमी की पहली गेंद पर पोइंट की तरफ शानदार शॉट मारा। इसके बाद उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर मिड ऑफ की तरफ बेहतरीन छक्का जड़ा। जिसे देख अश्विन की बेटी टीवी के सामने घर में ही बेड़ पर खुशी के मारे जोर-जोरो से हंस रही थी। वह राजस्थान रॉयल्स और अपने पापा को सपोर्ट कर रही थी।
लेकिन, ओवर की चौथी ही गेंद पर अश्विन पोइंट में खड़े राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद अपने पापा को आउट होता देख उनकी बेटी जोर-जोर से रोने लगी। इस दौरान उनकी मम्मी यानी अश्विन की धर्म पत्नि उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रही थी। लेकिन, नन्ही सी जान किसी की बात सुनने को ही राजी नहीं हो रही थी। वह मोहम्मद शमी से काफी ज्यादा निराश हो रही है। जिसका अंदाजा वायरल हो रही इस वीडियो को देख कर लगा सकते है।
ESPNcricinfo: R Ashwin took his daughter on an emotional rollercoaster last night 😅
— Omar Aziz (@omareziz) April 17, 2023
(📹 courtesy: Prithi Narayanan/IG)#IPL2023 #GTvRR pic.twitter.com/FSI73dSFyz
मैच विनर खिलाड़ी है आर अश्विन
राजस्थान रॉयल्स की टीम के हरफनमौला खिलाड़ी आर अश्विन बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल कर सकते है। उन्होंने पिछले साल 2022 में राजस्थान को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर फाइनल में पहुंचाया था। लेकिन, खिताब से एक कदम दूर रन अप बन कर ही यह टीम रह गई। वहीं गुजरात के खिलाफ अश्विन गेंद से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे। लेकिन, उनकी महज 10 रनों की पारी ने टीम को बेहद रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत दिलाई। आरअश्विन एक मैच विनर खिलाड़ी है। वह गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए योगदान देते है।
Tagged:
आर अश्विन मोहम्मद शमी IPL 2023 Mohammed Shami r ashwin GT vs RR