RR vs GT: गुजरात टाइटंस ने की शानदार वापसी, 37 रन से दी राजस्थान को मात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Gujarat Titans won by 37 runs vs RR

आईपीएल 2022 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स (RR vs GT) के बीच खेला गया. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी खराब शुरूआत के बाद भी कप्तान हार्दिक पांड्या और मनोहर की शानदार पारी की बदौलत जीत के लिए 193 रन सेट किया था. जिसके जवाब में उतरी राजस्थान टीम की शुरूआत ठीक-ठाक रही. लेकिन, विरोधी गेंदबाजी के आगे बड़े से बड़े स्टार बल्लेबाज भी नहीं टिक पाए. आखिरी में जीत गुजरात टाइटन्स की 37 रन से जीत हुई.

खराब रही शुरूआत के बाद भी पांड्या और मनोहर ने खेली चमत्कारी पारी

50 run partnership up between hardik pandya and Abhinav Manohar

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स (RR vs GT) के बीच खेले गए 24वें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम की शुरूआत उम्मीद से कहां ज्यादा खराब रही. टीम की पारी पहले ओवर में लड़खड़ा गई थी. ट्रेंट बोल्ट की जगह पहला ओवर कराने आए जिमी नीशम को मैथ्यू वेड ने 3 चौके लगाकर राजस्थान को पहले तो बैक फुट पर धकेल दिया था. लेकिन, दूसरे ही ओवर में वेड को रनआउट के चलते पवेलियन का रुख करना पड़ा. फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर भी एक बार फिर निराश करते हुए सिर्फ 2 रन बनाकर तीसरे ओवर में ही कुलदीप सेन का शिकार हो गए.

ऐसे में पारी को आगे ले जाने का सारा जिम्मा शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या के कंधों पर थी. दोनों बल्लेबाजों ने सूझबूझ दिखाई. लेकिन, 7वें ओवर में गिल रियान पराग की गेंद पर 13 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. 53 रन पर गुजरात 3 विकेट गंवा चुकी थी. इस मौके पर हार्दिक पांड्या ने अपने बल्ले का जोर दिखाया और उनका साथ युवा खिलाड़ी अभिनव मनोहर ने दिया. दोनों के बीच 54 गेंदों पर 86 रनों की साझेदारी हुई.

जीत के लिए गुजरात ने राजस्थान के सामने रखा था 193 रन का लक्ष्य

Gujarat set target of 193 runs in front of Rajasthan

हार्दिक-मनोहर के बीच हुई साझेदारी ने टीम की मैच में शानदार वापसी कराई और दोनों ही छोर से रन बरसे. कप्तान हार्दिक पांड्या की फॉर्म ने हर किसी का दिल खुश कर दिया. इस दौरान उन्होंने नाबाद 87 रन और मनोहर 43 रन बनाकर चहल का शिकार बने. हालांकि अंत में पांड्या का साथ डेविड मिलर ने दिया और स्कोर को 192 रन तक पहुंचाया. मिलर ने नाबाद 31 रन की पारी खेली और राजस्थान रॉयल को गुजरात टाइटन्स (RR vs GT) ने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य दिया था.

जॉस बटलर और हेटमायर के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने नहीं खेली अच्छी पारी

 Jos Buttler

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स (RR vs GT) के बीच संपन्न हुए इस मैच में 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिंक आर्मी ने अच्छी शुरूआत की. लेकिन, 27 रन पर टीम का पहला विकेट गिरा और देवदत्त पडिक्कल पहली गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन चलते बने. रविचंद्रन अश्विन को आज के मैच में एक बार फिर ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और 8 रन बनाकर उनका शिकार दयाल ने किया. 24 गेंद पर 54 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलकर जॉस बटलर भी गलत समय पर आउट हो गए.

कप्तान संजू सैमसन से एक बेहतरीन पारी की उम्मीद थी. लेकिन, अपनी ही कॉल उनके लिए आज के मैच में काल बन गई और उन्हें रनआउट का शिकार होना पड़ा. जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सैमसन 11 रन बनाकर आउट हुए. यहां से जिम्मेदारी शिमरॉन हेटमायर पर थी. लेकिन, इसी बीच टीम को रासी के तौर पर एक और बड़ा झटका लगा. हालांकि जब तक क्रीज पर हेटमायर थे लोगों में उम्मीद जिंदा थी. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से वो राजस्थान को जीत के करीब ले जा रहे थे. लेकिन, 12वें ओवर में उनकी 29 रन की पारी पर शमी ने ब्रेक लगाया.

टाइटन्स ने हार के बाद जीत से की शुरूआत, 37 रन से दर्ज की जीत

Gujarat Titans

RR vs GT के बीच संपन्न हुए इस मैच में रियान पराग और जिमी नीशम क्रीज पर जमे थे. लेकिन, 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर लॉकी ने इस जोड़ी को भी तोड़ने में कामयाब रहे.

18 रन बनाकर रियान का पत्ता कटा और उन्हें वापस पवेलियन जाना पड़ा. वहीं 17 रन बनाकर आउट हुए जिमी नीशम के डगआउट लौटने के साथ राजस्थान के जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई. वहीं टाइटन्स ने 37 रन से जीत दर्ज करते हुए प्वाइंट्स टेबल में भी उलटफेर कर दी है. इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद गुजरात पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने 4 मैच जीते हैं.

hardik pandya jos buttler IPL 2022 RR vs GT RR vs GT Latest News