RR vs CSK, STAT REPORT: इस मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रचा एक और इतिहास

author-image
Aditya Tiwari
New Update
RR vs CSK, STAT REPORT: इस मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रचा एक और इतिहास

आईपीएल 2021 के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम वानखेड़े के स्टेडियम में आमने-सामने थी. जहाँ पर राजस्थान ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद चेन्नई ने 20 ओवर में 188 रन बनाये. राजस्थान रॉयल्स ये मैच 45 रनों से हार गयी. इस मैच में कुल 8 बड़े रिकार्ड्स बने हैं.

यहाँ पर देखें मैच में बने 8 बड़े रिकार्ड्स

M

1. चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी 15 में जीत दर्ज की अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 23 मुकाबले हुए थे जिसमें 14 मैच में चेन्नई को जीत मिली थी 9 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीता था।

2. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का सीजन का तीसरा मैच था और चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरी जीत दर्ज की चेन्नई इस सीजन दो मैच जीतने वाली चौथी टीम बनी इससे पहले आरसीबी दिल्ली और मुंबई दो या दो से अधिक मैच जीत चुकी हैं।

3. राजस्थान रॉयल्स मैच में हार के साथ इस सीजन दो या दो से अधिक मैच हारने वाली चौथी टीम बनी इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद पंजाब और कोलकाता की टीम को दो या दो से अधिक मैचों में हार मिली चुकी है।

publive-image

4. मैच में रवींद्र जडेजा ने कुल 4 कैच पकड़े, इसी के साथ आईपीएल इतिहास के वह चौथे नॉन विकेटकीपर फील्डर बन गए, जो एक मैच में 4 कैच पकड़ा हो। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल तेवतिया, जैक कैलिस, डेविड वार्नर, डेविड मिलर, फॉफ डुप्लेसिस एक मैच में 4 कैच पकड़ा था।

5. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई के लिए एक कप्तान के तौर पर 200 मैच पूरे किए। महेंद्र सिंह धोनी एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैचों में कप्तानी करने वाले आईपीएल और दुनियाभर के किसी भी फ्रेंचाईजी टीम के पहले कप्तान बने।

6. एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले क्रिकेटर:

MS Dhoni- 200 for CSK

Virat Kohli - 128 for RCB

Rohit Sharma - 124 for MI

Gautam Gambhir - 124 for KKR

publive-image

7. महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में चेन्नई :

1st match - won.

50th match - won.

100th match - won.

150th match - lost.

200th match - won.

8.  आईपीएल में पॉवर प्ले में बेस्ट स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर्स में शामिल हुए बटलर:

Narine: 176.6

Buttler: 155.1

Lumb: 146.1

Lynn: 144.3

Sehwag: 144.2

महेंद्र सिंह धोनी रविन्द्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स