RR vs CSK: राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, संजू ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर, तो धोनी ने चुनी सबसे घातक प्लेइंग-XI

author-image
Lokesh Sharma
New Update
RR vs CSK: राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, संजू ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर

RR vs CSK: आईपीएल 2023 का 37वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के बीच होने वाला है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले भी इन्हीं दो टीमों के बीच आईपीएल का 17वां मुकाबला खेला गया था। यह मुकाबला सीएसके के गढ़ चैपॉक में खेला गया था। जिसमें माही एंड कम्पनी को 3 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था। आईपीएल के इतिहास में यह दूसरी बार था। जब धोनी को उन्हीं के हॉमग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है।

ऐसे में एक बार फिर से इन्हीं दो दिग्गज टीमो के बीच कांटे की भिड़त होने वाली है। इस बार माही के चीते संजू के रजवाड़ो को हराने की पूरी तैयारी कर मैदान पर उतरने वाले है। वहीं अब से कुछ ही देर में मुकाबले की पहली गेंद फेंकी जाने वाली है। राजस्थान के कप्तान संजू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

RR vs CSK: राजस्थान ने चुनी टॉस जीतकर बल्लेबाजी

publive-image

27 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के बीच मुकाबला खेला जाने वाला है। इससे पहले संजू की अगुवाई वाली टीम राजस्थान माही की टीम पर 12 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में भारी पड़ती हुई नजर आई थी। राजस्थान ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते सीएसके के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था।

जवाब में सीएसके की टीम 172 रन ही बना सकी थी। आरआर ने सीएसके को 3 रनों से हराया था। लेकिन, इस मैच में माही हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरने वाले है। अब से कुछ ही मिनटो के बाद मुकाबला शुरू होने वाला है। इससे पहले कप्तान संजू सैमसन और महेंद्र सिंह धोनी को टॉस की प्रकिया के लिए मैदान पर बुलाया गया। सिक्का जब उछाला गया राजस्थान के पक्ष में गिरा और कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।

इस मुकाबले के लिए संजू सैमसन ने एक बड़ा बदलाव करते हुए ट्रेंट बोल्ट को बाहर करते हुए स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा को टीम में शामिल किया है। दूसरी ओर चेन्नई की टीम में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

RCB vs KKR: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

publive-image

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, संदीप शर्मा एडम ज़म्पा, एडम जैम्पा, युजवेंद्र चहल

सीएसके: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह

MS Dhoni Sanju Samson संजू सैमसन एमएस धोनी IPL 2023 RR vs CSK