मिनी ऑक्शन से पहले Riyan Parag को फिर राजस्थान रॉयल्स ने किया रिटेन, खराब प्रदर्शन के बाद भी फ्रेंचाइजी हुई मेहरबान

author-image
Lokesh Sharma
New Update
riyan parag

भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) पर एक बार फिर उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) मेहरबान हुई है। बीसीसीआई को आज यानि 15 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट सौंपनी थी। वहीं आज राजस्थान रॉयल्स ने भी अपनी लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। जिसमें रियान पराग को टीम ने रिटेन किया है।

Riyan Parag को RR ने किया रिटेन

Riyan Parag profile and biography, stats, records, averages, photos and videos

ऑलराउंड़र खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) आईपीएल (IPL) सीजन 2023 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम की तरफ से दोबारा खेलते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन अभी तक ऑफिशियल तौर पर इस खबर की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उन्हें RR की टीम ने पिछले साल 2022 में रिलीज कर दिया था।

लेकिन फिर उन्हें मेगा नीलामी में लगभग 3.60 करोड़ में खरीद लिया था। हालांकि इस दौरान उनका बेस प्राइस 30 लाख रूपये था। लेकिन नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन पर करोड़ों की बोली लगाई थी। लेकिन आखिर में राजस्थान ने ऊंची बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था।

विजय हजारे में जड़ा शानदार शतक

Riyan Parag का विजय हजारे ट्रॉफी में गरजा बल्ला, ठोका शतक

इस साल 2022 में खेली जा रही घरेलू वनड़े लीग विजय हजारे ट्रॉफी में रियान पराग  (Riyan Parag)ने असम की तरफ से खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेली थी। राजस्थान के खिलाफ रियान पराग ने महज 72 गेंद का सामना करते हुए  पहले ही दिन शानदार शतक जड़ा। 21 वर्षीय इस खिलाड़ी ने राहुल चाहर, रवि बिश्नोई और कमलेश नागरकोटी जैसे गेंदबाजों के सामने यह शतक जमाया। उन्होंने मात्र 84 गेंद पर 10 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 117 रन की शानदार आतिशी पारी खेली।

Riyan Parag का बीते साल आईपीएल में बेहद खराब रहा था प्रदर्शन

Assam's Riyan Parag is an IPL Crorepati Now - EastMojo

असम के रहने वाले रियान पराग (Riyan Parag) को अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि विश्व की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खेलना का मौका दिया है। बीते साल उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही काफी ज्यादा निराश किया था। जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचनाएं भीप झेलनी पड़ी थी। 17 मुकाबले में महज 16.64 की औसत से महज 184 रन बनाए थे।

ipl rajasthan royals Vijay Hazare Trophy Riyan Parag