RR Playing XI: RCB को उसी के घर में रौंदने के लिए इन 2 युवा खिलाड़ियों पर दांव खेलेंगे संजू, इस प्लेइंग-XI से दर्ज करेंगे जीत

author-image
Lokesh Sharma
New Update
RR Playing XI: RCB को उसी के घर में रौंदने के लिए इन 2 युवा खिलाड़ियों पर दांव खेलेंगे संजू, इस प्लेइंग-XI से दर्ज करेंगे जीत

RR Playing XI: रविवार 23 अप्रैल को डबल हैडर मुकाबला खेला जाना है। जिसका पहला यानी आईपीएल 2023 का 32वां मुकाबला रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलोर के हॉमग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबबला आईपीएल की दो धाकड़ टीम के बीच खेला जाने वाले है। जिसके चलते दोनों टीम के फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला सकता है। आरसीबी की टीम अपना पिछला मुकाबला पंजाब किंग्स से 24 रनों से जीता था।

वहीं राजस्थान अपना पिछला मुकाबला लखनऊ सुपरक जायंट्स से 10 रनों से हार के आई है। हालांकि, यह टीम अंक तालिका में पहले पायदान में जरूर बनी हुई है। लेकिन, संजू सैमसन आरसीबी की टीम को कतई हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकते है। संजू इस मैच में अपनी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरलसकते है। तो चलिए जानते है आरआर की बेस्ट प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशनल (RR Playing XI0 के बारे में इस लेख के जरिए।

RR Playing XI: ऐसी होगी ओपनिंग जोड़ी

publive-image

राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) की टीम के पास दो ऐसे बल्लेबाज है जो अपनी जोड़ी से किसी भी टीम के गेंदबाजी क्रम को तहस नहस कर के रख सकते है। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी आईपीएल 2023 में लगातार धूम मचा रही है।इन दोनों ने मिलकर अब तक संजू सैमसन की टीम को शानदार शुरूआत दिलाई है। वहीं इस टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर शानदार लय में चल रहे है। वह अपने बल्ले से लगातर रन बना रहे है। वहीं जायसवाल भी अपने बल्ले से समय समय पर अच्छी पारी खेलते है। वहीं उनका इस मैच में ओपनिंग करना पक्का माना जा रहा है।

RR Playing XI: देवदत्त पाडिक्कल और रियान पराग बने टीम के लिए परेशानी

publive-image

पारी की एक अच्छी शुरूआत मिलने के बाद भी टीम के अन्य खिलाड़ी इस शानदार लय को बरकरार नहीं रख पा रहे है।इन दोनों के बल्ले से इस सीजन में एक भी बड़ी पारी नहीं निकल सकी है। इनका बल्ला अभी तक खेले गए 6 मैचों से शांत रहा है। इन दोनों की जगह संजू युवा बल्लेबाज कुणाल सिंह राठौर और ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल बासिथ को खेलने का मौका दे सकते हैं। वहीं इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक आईपीएल में अपना डेब्यू मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में इन दो बड़े बदलाव के साथ टीम मैनेजमेंट अपनी टीम को मैदान पर उतार सकती है।

RR Playing XI: साउथ अफ्रीकी विस्फोटक ऑलराउंडर को मिलेगा मौका

publive-image

जेसन होल्डर इस सीजन में अपनी गेदबाजी और बल्लेबाजी से कमाल नहीं कर पा रहे है। उनकी हर मैच में जमकर सुताई हो रही है। वहीं जब टीम को उनसे अच्छी गेंदबाजी की जरूरत होती है तो वब कप्तान संजू को निराश ही कर रहे है। ऐसे में कप्तान उनके स्थान पर साउथ अफ्रीका धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी डोनावोन फरेरा को खेलने को मौका मिल सकता है। उनका डोमेस्टिक रिकॉर्ड बेहद शानदार है। जिसके चलते हुए आरआर ने अपनी टीम में शामिल किया है।

RR Playing XI

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c & wk), अब्दुल बासिथ, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, डोनावोन फरेरा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल,

इमपेक्ट प्लेयर- कुणाल सिंह राठौर

Virat Kohli विराट कोहली Sanju Samson संजू सैमसन फाफ डु प्लेसिस RCB vs RR RR Playing XI