Sanju Samson: IPL में टीमें न चाहते हुए भी अपने कुछ खिलाड़ियों को छोड़ देती हैं. कई टीमें ऐसी होती हैं, जो अपने पसंदीदा खिलाड़ी को नहीं छोड़ना चाहती हैं. लेकिन मेगा ऑक्शन में पैसों की कमी समेत कई वजहों से उन्हें छोड़ना पड़ता है. कई बार इन खिलाड़ियों में से टीम ऐसे मैच विनर खिलाड़ी फ्रेंचाजियों के हाथ से निकल जाते हैं, जिसका नुकसान पूरे सीजन झेलना पड़ता है. IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने भी गलती से ही एक ऐसी ही मिस्टेक कर दी है, जिसकी याद संजू सैमसन (Sanju Samson) को पूरे सीजन सताने वाली है.
RR ने इस खिलाड़ी को छोड़कर कर दी गलती
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL मेगा ऑक्शन 2025 से 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. लेकिन टीम ने अपने सबसे बड़े मैच विनर इंग्लैंड के जोस बटलर (Jos Buttler) को अपने साथ नहीं रखा. उन्हें रिलीज कर दिया. बटलर को रिलीज करना काफी चौंकाने वाला फैसला था. क्योंकि वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले सीजन में एकतरफा खेल दिखाकर राजस्थान को जीत दिलाई है.
इतना ही नहीं, बल्कि 2022 और 2024 में वो राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया गया. टीम का ये फैसला कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए मुसीबत तो साबित हो ही सकता है, साथ ही इसका खामियाजा हार और जीत पर भी निर्भर करता है, क्योंकि बटलर पावर प्ले में ही गेम का रूख पलट देते थे.
राजस्थान के हाथ से नीलामी में निकल गए जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स (RR) की ये सबसे बड़ी गलती कही जा सकती है. क्योंकि वो मेगा ऑक्शन में जोस बटलर को फिर से अपने साथ नहीं ले पाए. अब ये कमी आने वाले सीजन में संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए मुसीबत बनकर टपक सकती है. क्योंकि बटलर एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और पारी की शुरुआत तेजी कर वो कप्तान की मुसीबत कम करने का काम करते थे. वो कब मैच का रुख बदल दें कोई नहीं समझ सकता. लेकिन राजस्थान उन्हें रिटेन नहीं कर पाया. गुजरात टाइटन्स ने उन्हें 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा. बटलर 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे.
पिछले सीजन में ऐसा रहा था इंग्लिश कप्तान का प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए जोस बटलर क्या मायने रखते थे ये कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) से बेहतर कोई नहीं समझ सकता. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आगामी सीजम में उनकी कमी खलने वाली है. इसका अंदाजा इंग्लैंड के कप्तान के पिछले पांच सीजन के प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है.
उन्होंने आईपीएल 2024 में 11 मैचों में 39 की औसत से 359 रन बनाए थे। 2023 में इंग्लिश खिलाड़ी ने 28 की औसत से 392 रन बनाए. 2022 के सीजन में, इंग्लिश कप्तान ने 17 मैच खेले और 57 की औसत से 863 रन बनाए. उससे पहले, 2021 और 2020 में, बटलर ने 7 मैचों में 36 की औसत से 254 रन और 13 मैचों में 32 की औसत से कुल 328 रन बनाए थे.