Women IPL: क्रिकेट की दुनिया में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का डंका बजता है। विश्वभर में भारतीय लीग का क्रेज ऐसा है कि विदेशी खिलाड़ी अपने देश के मैचों को छोड़कर आईपीएल में खेलने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते है। इसकी वजह है इस टूर्नामेंट से मिलने वाली दौलत शोहरत और दर्शकों का प्यार। इसी के चलते आईपीएल के ब्रांड को और ज्यादा विकसित करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड लीग के पुरुष संस्करण की आपार सफलता के बाद महिला संस्करण के आयोजन की कवायदें शुरू कर चुका है।
जय शाह ने Women IPL को लेकर दिया था बयान
बीसीसीआई महिला आईपीएल (Women IPL) शुरू करेगा या नहीं इस पर काफी समय से चर्चा हो रही है। साल 2018 में BCCI ने पहले महिला टी20 चैलेंज की शुरुआत की थी, जिसमें तीन टीमों ने भाग लिया था। हालांकि 2021 में कोविड -19 महामारी के कारण इसको रद्द कर दिया गया था। अब कुछ दिन पहले बीसीसीआई प्रमुख जय शाह (Jay Shah) ने महिला आईपीएल के आयोजन को लेकर बयान दिया था। शाह के बयान के मुताबिक बीसीसीआई 2023 तक महिला आईपीएल की शुरुआत कर सकता है। उन्होंने कहा,
"फिलहाल लोगों की मीडिया अधिकारों में बहुत रुचि है। हमें उम्मीद है कि पुरुषों की आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक महिला टीम में भी दिलचस्पी दिखाएंगे। एसोसिएशन महिलाओं के खेल को भी बढ़ावा देना चाहता है।"
राजस्थान रॉयल्स ने Women IPL में टीम खरीदने की दिखाई दिलचस्पी
जय शाह ने अपने बयान में आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों से महिला संस्करण में भी रूचि दिखने की मांग की की थी। इसी कड़ी में अब आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के मुख्य अधिकारी जैक मैक्रम (Jack McCrum) ने महिला आईपीएल में टीम का स्वामित्व हासिल करने में रूचि दिखाई है। उनका कहना है कि वे इसके साथ ही महिलाओं में क्रिकेट के प्रति रूचि को बढ़ावा देना चाहते हैं। मैक्रम ने कहा,
"अगले साल लॉन्च होने पर हम एक महिला आईपीएल टीम का स्वामित्व रखना पसंद करेंगे। हम निश्चित रूप से अपने ब्रांड राजस्थान रॉयल्स का विस्तार करने के लिए बहुत इच्छुक हैं। मैं भारत और दुनिया भर में महिला क्रिकेट के विकास को लेकर बहुत उत्साहित हूं।"