ध्रुव जुरेल: गुरुवार की रात सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हरा दिया था. इस मैच में राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और चार बार की खिताबी चैंपियन सीएसके को मात खानी पड़ी. राजस्थान ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब में सीएसके 170 रन ही बना सकी. हालांकि मैच के बाद राजस्थान के युवा बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा दावा ठोक दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज़ हो गईं.
ध्रुव जुरेल ने खेली थी आतिशी पारी
राजस्थान के खेमे में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)की एंट्री बतौर विस्फोटक बल्लेबाज़ के तौर पर हुई है और वह अपनी भूमिका बेहतरीन ढंग से निभा रहे हैं. उन्होंने अब तक राजस्थान के लिए कई अहम पारियां खेली है जिसकी बदौलत राजस्थान ने मुकाबला जीता है. सीएसके के खिलाफ भी ध्रुव जुरेल ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 226.67 के स्ट्राइक रेट से 15 गेंद में 34 रन की पारी खेली थी. उनकी पारी में 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे. दरअसल इस मैच में ध्रुव जुरेल को एमएस धोनी ने ही रन आउट किया था जिसके बाद उन्होंने अपना एक बयान दिया जो सुर्खियों में है.
20 साल बाद याद करूंगा- ध्रुव जुरेल
दरअसल ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)ने धोनी का शिकार होने के बाद अपनी बात चीत में कहा.
"जब मैं 20 साल बाद स्कोरकार्ड पर गौर करूंगा तब मैं यह देखूंगा की एमएस धोनी सर ने मुझे रन आउट किया है इसे देखने के बाद मुझे काफी गर्व महसूस होगा, स्कोरबोर्ड में उनका नाम मेरे नाम के बराबर में होगा और यही मेरे लिए काफी है".
धोनी (MS Dhoni) साल 2023 में कई युवा खिलाड़ियों की प्रेरणा बने हुए हैं. मैच के बाद अक्सर धोनी युवा खिलाड़ियों के खेल पर चर्चा करते हैं और उन्हें खेल के गुर भी सिखाते हैं.
राजस्थान की शानदार वापसी
सीएसके को अपने ही घर में मात देकर संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने शानदार वापसी की. इससे पहले खेले गए दो मुकाबले को राजस्थान ने गवांया था. इस मैच की बात करें तो राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया और 43 गेंद में 4 छक्के और 8 चौके की मदद से 77 रन बनाए थे. उनके साथ बटलर ने 27 रन का योगदान दिया था बाकि का बचा हुआ काम ध्रुव जुरेल ने पूरा कर दिया और राजस्थान ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: लखनऊ की जीत के हीरो रहे मार्कस स्टॉइनिस ने खोला ताबड़तोड़ बैटिंग का राज, 23 साल के भारतीय खिलाड़ी को दिया श्रेय