RCB vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ 3 बड़े बदलाव के साथ उतरेगी बेंगलुरु टीम! इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
Published - 22 May 2025, 05:30 PM | Updated - 22 May 2025, 06:06 PM

Table of Contents
आईपीएल 2025 प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने अगले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) का सामना करना है। शुक्रवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी।
लेकिन इससे पहले आरसीबी को दो तगड़े झटके लगे हैं। टीम के स्टार खिलाड़ी लुंगी एंगीडी और जेकब बेथल नेशनल ड्यूटी के लिए स्वदेश लौट गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इन दोनों की गैरमौजूदगी में हैदराबाद के खिलाफ बेंगलुरु (RCB vs SRH) की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-XI
ओपनिंग पेयर: फिल साल्ट, विराट कोहली

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सलामी जोड़ी में बदलाव देखने को मिल सकता है। जैकब बेथेल के स्वदेश लौटने के बाद टीम प्रबंधन फिल साल्ट को ओपनिंग के लिए भेज सकता है। उन्हें नौ मुकाबलों में मौका दिया गया था, जिसमें उनके बल्ले से 2239 रन निकले थे।
इस दौरान उनका औसत 26.55 का रहा था। RCB vs SRH मैच में दमदार प्रदर्शन कर वह अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। उनका साथ देने के लिए मैदान पर इन-फ़ॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली आएंगे। 11 मैच की 11 पारियों में उन्होंने 63.12 की औसत से 505 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं।
मध्यक्रम के बल्लेबाज और ऑलराउंडर: मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या
आईपीएल 2025 के शेष मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फ़ॉर्म में चल रहे तीसरे नंबर के बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल की सेवान नहीं मिलेगी। इंजरी के चलते उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को मौका मिला है, जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेंगलुरु की आरसीबी की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
इसके अलावा कप्तान रजत पाटीदार के कंधों पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले मुकाबलों में मध्यक्रम के बल्लेबाज की मुख्य भूमिका निभाई है। रोमारियो शेफर्ड मिडिल ऑर्डर के एक और बल्लेबाज होंगे। निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी करने का भार टिम डेविड और जितेश शर्मा पर होगा।
गेंदबाज: सुयश शर्मा, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजी विभाग में जोश हेजलवुड की वापसी हो गई है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह अपने आक्रमक प्रदर्शन से बल्लेबाजों पर कहर बरपाते नजर आएंगे। उनके अलावा टीम के पास तेज गेंदबाजी के लिए रोमारियो शेफर्ड, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार का विकल्प मौजूद होगा। आरसीबी की यह चौकड़ी हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़कर टीम की जीत सुनिश्चित करना चाहेगी। क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
RCB की संभावित प्लेइंग-XI: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, सुयश शर्मा, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड
इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक अग्रवाल
यह भी पढ़ें: IPL 2025 प्लेऑफ़ में इन चार टीमों ने किया क्वालीफाई
यह भी पढ़ें: RCB vs SRH मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगा तगड़ा झटका