IPL 2022: Royal Challengers Bangalore मैगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ी को कर सकती है टारगेट, नंबर 4 पर टिकी होगी नजर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
RCB, IPL 2022 auction, Royal Challengers Bangalore

IPL 2022 के लिए पुरानी टीमों के रिटेंशन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और सभी टीमों ने अपने मुताबिक खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है बाकी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने नियम मुताबिक सिर्फ 3 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है.

अब फ्रेंचाइजी को ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की तलाश है ताकि एक संतुलित टीम बना सके. इसके लिए मैनेजमेंट की नजर 7-8 फरवरी 2022 को होने वाले मेगा ऑक्शन पर टिकी है. ये नीलामी टीम के लिए बेहद जरूरी होनी वाली है. क्योंकि आरसीबी को न सिर्फ कप्तान बल्कि ओपनर और बेहतरीन गेंदबाजों की भी जरूरत है.

इस ऑक्शन के जरिए टीम ऐसे खिलाड़ियों पर दांव खेलना चाहेगी जो कुछ साल तक टीम के साथ जुड़े रहे और चैंपियन भी बनाए. पिछले साल विराट कोहली ने अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उन्हें बतौर खिलाड़ी इस साल भी टीम ने रिटेन किया है. इस खास आर्टिकल में हम उन 5 बड़े खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टारगेट कर सकती है.

डेविड वॉर्नर

David Warner

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) पर IPL 2022 के ऑक्शन में यूं तो टीमों की निगाहें गड़ी होंगी. इसमें एक नजर RCB टीम की भी होगी. क्योंकि उनको अगर टीम खुद से जोड़ी है तो सलामी बल्लेबाज के साथ टीम की कप्तानी की खोज पर भी ब्रेक लग सकता है. यानी उन्हें टीम से जोड़ने के कई बड़े फायदे हो सकते हैं.

इस समय वो जिस तरह की फॉर्म में है उसे देखते हुए उन पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) दांव खेल सकती है. बीते साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्होंने अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी. खास बात तो यह है कि वो कई सालों से आईपीएल टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और उन्हें बतौर कप्तान के साथ ही खिलाड़ी के तौर पर भी अच्छा-खासा अनुभव है.

डेविड के आईपीएल रिकॉर्ड भी शानदार रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को पहली बार साल 2016 में चैंपियन बनाया था. जबकि आरसीबी अभी तक एक बार भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है. इसलिए उनके इस अनुभव का फायदा आरसीबी उठा सकती है.

शिमरोन हेटमायर

Shimron Hetmyer

शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया है. इस नीलामी में उन पर हर किसी की निगाहें टिकी होंगी. क्योंकि हेटमायर मध्यक्रम में बल्लेबाजी को मजबूती देंगे. उनकी इस काबिलियत से सभी फ्रेंचाइजियां वाकिफ हैं. क्योंकि पिछले सीजन में भी उन्होंने दिल्ली के लिए कई अहम मैचों में शानदार पारियां खेली हैं.

ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) हेटमायर को मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है. यदि फ्रेंचाइजी ऐसा करने में कामयाब होती है तो इससे उनकी टीम की बल्लेबाजी क्रम को बेहद मजबूती मिलेगी. दिलचस्प बात तो यह है भी है कि मिडिल ऑर्डर में आरसीबी के पास बाएं हाथ के बल्लेबाज की भी कमी है.

इसकी भरपाई हेटमायर के जरिए हो सकती है. इसलिए टीम ऑक्शन में उन्हें खुद से जोड़ने के लिए बड़ी बोली तक भी जा सकती है. पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए हेटमायर ने कई मैचों में अपनी काबिलियत प्रूफ की थी.

देवदत्त पडिक्कल

Devdutt Padikkal

बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए बीते सीजन में बल्ले से जमकर रन बनाए थे. लेकिन, इसके बावजूद रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में टीम मैनेजमेंट ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. लेकिन, ऐसी उम्मीद है कि उन्हें ऑक्शन में अपनी टीम से जोड़ने के लिए मेगा ऑक्शन में बोली लगाती हुई दिखाई दे सकती है.

क्योंकि टीम को ओपनिंग बल्लेबाज की भी जरूरत है और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) पिछले सीजन में टीम का हिस्सा रहते थे और उन्होंने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं. खासकर उनकी शतकीय पारी (101) चर्चा का विषय बनी हुई थी. जाहिर सी बात है कि पडिक्कल के टैलेंट से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) बखूबी तरीके से वाकिफ है.

साथ ही वो सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम तो अच्छी शुरूआत भी दिला सकते हैं और उन्होंने ऐसा किया भी है. इसलिए अपनी ओपनिंग बल्लेबाजी की समस्या को खत्म करने के लिए आरसीबी पडिक्कल को नीलामी में टारगेट कर सकते हैं.

हर्षल पटेल

Harshal Patel

हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने बीते साल आरसीबी की ओर से डेब्यू करते हुए इतिहास भी रचा था. उन्होंने पिछले सीजन इसी टीम की ओर से खेलते हुए सबसे ज्यादा कुल 32 विकेट हासिल किए थे और पर्पल कैप भी अपने नाम की थी. उनका ये प्रदर्शन वाकई बेहद शानदार रहा था. लेकिन, इस साल टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिटेन करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और रिलीज कर दिया.

आईपीएल 2021 में जिस तरह का उनका प्रदर्शन था उसे देखते हुए उनका नाम ही पर्पल पटेल रख दिया गया था. हालांकि आरसीबी ने उनको आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले ही रिलीज कर दिया है. टीम के इस डिसीजन से हर कोई हैरान है. लेकिन, ऐसी उम्मीद है मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हर्षल पटेल (Royal Challengers Bangalore) को टारगेट कर सकती है.

उन्होंने आईपीएल के 14वें और अपने करियर के पहले सीजन में 15 मैच में खेलते हुए 32 विकेट लेने का कारनामा किया था. हर्षल उन घातक तेज गेंदबाजों में शामिल थे जिसके सामने खेलने में बड़े से बड़े बल्लेबाजों के भी पसीने छूट गए. हर्षल धीमी गति की गेंदों पर भी विकेट लेने काबिलियत रखते हैं और तो और वो दोनों तरफ से स्विंग गेंदबाजी भी कर सकते हैं. इस वजह से वो आरसीबी की टारगेट लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.

युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी उन खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं जिन्हें मेगा ऑक्शन में आरसीबी मैनेजमेंट टारगेट कर सकती है. कुछ सालों से चहल इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं और कई मैच उन्होंने टीम को अकेले दम पर जिताए हैं. उनकी इस प्रतिभा से फ्रेंचाइजी भी पूरी तरह से वाकिफ है.

युजवेंद्र के लेग स्पिन के जादू से कोई भी बल्लेबाज अपरिचित नहीं है और उनकी गुगली गेंदें तो अक्सर ही चर्चाओं की वजह रहीं है जिस पर विकेट लेना तय होता है. खास बात यह है कि युजवेंद्र चहल दबाव में भी विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं.

आईपीएल 2021 में चहल ने धमाकेदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया था और उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट झटके थे. ऐसे में अक्सर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को असमंजस में डालने वाले इस खतरनाक गेंदबाज को दोबारा से अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) उन्हें मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

david warner Yuzvendra Chahal Royal Challengers Bangalore IPL 2022 harshal patel Shimron Hetmyer devdutt padikkal