Rovman Powell: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को अमेरिका के लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला गया. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने को 9 विकेट से जीत लिया. इस मैच की जीत के हीरों युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे. जिन्होंने नाबाद 84 रनों की पारी खेली. वहीं मैच में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने बड़ा बयान दिया है.
हार के बाद Rovman Powell ने तोड़ी चुप्पी
भारत और वेस्टइंडीज के खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर पर आ खड़ी है. चौथे मुकाबले में मेजबान टीम को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस मैच मिली हार के बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने अपनी टीम का समर्थन किया है. उनका मानना कि वेस्टइंडीज ने 10-15 रन कम बनाए. नहीं तो वह इस मैच में वापसी कर सकते थे. पॉवेल ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए कहा,
''यह काफी अच्छी बल्लेबाजी सतह है. हम शायद 10-15 रन कम रह गये. हेटमायर और होप ने अच्छा खेला. हम अपनी योजनाओं पर कायम नहीं रहे, आप अच्छे बल्लेबाजों के खिलाफ हमेशा दबाव में पाएंगे.
हमने बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. अगर हम स्पिन के खिलाफ सुधार कर सकें तो हम अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. सीरीज 2-2 पर है, कल फाइनल है और फाइनल में, मैं वेस्टइंडीज का समर्थन करता हूं. मैं ठीक हूं और कल टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं.''
रोवमैन पॉवेल का बल्ला रहा शांत
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) अच्छी लय में है. लेकिन इस मुकाबले में उनका बल्ला पूरी तरह शांत रहा. पॉवेल इस मैच में 3 गेंदों में 1 रन बनाकर कुलदीप यादव की फिरकी शिकार गाए. ब
वहीं इस मैच में शेमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने 39 गेंदों में 61 रनों का पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. लेकिन हेटमायर की यह पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी.
उनकी यह पारी वेस्टइंडीज का कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया. हालांकि शाई होप ने 45 रनों की पारी जरुर खेली. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स 17 और ब्रैंडन किंग ने 18 रनों की पारी खेली
यह भी पढ़े: अमेरिका की धरती पर गिल-जायसवाल की जोड़ी ने काटा बवाल, भारत ने 9 विकेटों से जीता चौथा T20, सीरीज 2-2 से बराबर