"भारत के पास बल्लेबाज ही नहीं...", पहले T20 में जीत के बाद वेस्टइंडीज कप्तान ने कसा तंज, टीम इंडिया की गिनाई कमियां

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"भारत शक्तिशाली था लेकिन...", टीम इंडिया को धूल चटाने के बाद Rovman Powell ने दिखाया आईना, इस 1 खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

Rovman Powell: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज पहला मैच 3 अगस्त को त्रिनादाद में खेला गया. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य को पीछा करने में टीम इंडिया को अंतिम ओवर में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने बड़ा बयान दिया

 जीत के बाद Rovman Powell ने दिया बड़ा बयान

Rovman Powell Rovman Powell

टेस्ट और वनडे सीरीज में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की. वेस्टइंडीज ने पहले टी 20 में भारत को 5 रनों से हरा दिया. इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell)  काफी खुश नजर आए. उन्होंने पोस्ट मैच में अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा,

'''यह बहुत अच्छा अहसास है. हमने इस सीरीज को सकारात्मक तरीके से शुरूआत की. उनके पास कोई सेट बल्लेबाज नहीं था और मैं अंतिम ओवर में आश्वस्त था. भारतीयों को गेंदबाज़ी करते देखने के बाद मुझे लगा कि हमारे पास एक स्पिनर की कमी है. यह मुश्किल था (बल्लेबाजी करना). हमें पता था कि नई गेंद रन देगी.''

रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell)  आगे बात करते हुए कहा,

''इस सीरीज का फैसला इस बात पर होगा कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ कैसी बल्लेबाजी करते हैं. हमारे पास बैकएंड में शक्ति है. मैं जानता था कि कैरेबियन में शुरुआत करना कठिन होगा. लेकिन एक बार जब आप शुरुआत कर लेते हैं, तो यह आसान हो जाता है.जेसन (होल्डर) आज शानदार थे.''

अर्धशतक से चूके रोवमैन पॉवेल

Delhi Capitals Bought Rovman Powell In IPL Auction 2022 Rovman Powell

वेस्टइंडीज को पहले टी20 में भले ही शुरुआत अच्छी नहीं मिली हो लेकिन कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) अपना स्वाभिक गेम खेला. उन्होंने मुश्किल घड़ी में भी भारतीय गेंदबाजों पर बड़ा प्रहार करना नहीं छोड़ा. रोवमैन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 48 कूट दिएय जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. हालांकि वह 2 रन से अपना अर्धशक पूरा करने चूक गए,

यह भी पढ़े: अर्जुन तेंदुलकर की टीम के आगे रियान पराग के 95 रन गए बर्बाद, साउथ जोन ने 9वीं बार देवधर ट्रॉफी पर किया कब्जा

Rovman Powell