Ross Taylor ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का एलान, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला

author-image
Amit Choudhary
New Update
Ross Taylor

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोस टेलर (Ross Taylor) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने कहा है कि, ये समर सीजन उनका आखिरी सीजन होगा. इस दौरान बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली 2 मैचो की टेस्ट सीरीज (NZ VS BAN) उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज होगी.

उसके बाद न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के साथ वनडे सीरीज खेलनी है. नीदरलैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज (NZ VS NED) के बाद टेलर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पुरी तरह से अलविदा कह देंगे. हालाँकि वो अभी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते रहेंगे.

रोस टेलर नहीं खेलेंगे अब इंटरनेशनल क्रिकेट

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रोस टेलर (Ross Taylor) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स को बताई है. टेलर ने संन्यास की घोषणा करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा है, "मैं इस होम समर के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा. 17 साल के मेरे करियर में इतना सहयोग देने के लिए आप सब का शुक्रिया. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है"

साल 2006 में न्यूजीलैंड के लिए अपना वनडे और टी20 डेब्यू करने वाले रॉस टेलर (Ross Taylor) ने उसके अगले ही साल टेस्ट क्रिकेट में भी अपना डेब्यू कर लिया था. टेलर ने लगभग 15 सालो के अपने करियर में अपनी टीम के लिए कई सारे मैच जीताऊ पारियां खेली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. उनके बाद टीम के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) का नंबर आता है.

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं टेलर

Test Championship Ross Taylor

रॉस टेलर (Ross Taylor) ने न्यूजीलैंड के लिये 110 टेस्ट, 233 वनडे और 102 टी-20 मैच खेले हैं. 110 टेस्ट के 193 इनिंग में टेलर ने 44.36 की औसत से 7585 रन बनाये हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में रॉस टेलर (Ross Taylor) के नाम तीन दोहरा शतक है. टेस्ट क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 290 है. वहीं 233 वनडे मैच के 217 इनिंग में 48.18 की औसत से 8576 रन बनाये हैं.

वनडे में उनके नाम 21 शतक और 51 अर्धशतक है. वनडे क्रिकेट में 181 रन उनका उच्च स्कोर है. वहीं टी-20 क्रिकेट की बात करें, तो 102 टी-20 मैच में रॉस टेलर ने 25.25 की औसत से 1909 रन बनाये हैं, जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

kane williamson Ross Taylor New Zealand cricket team stephen fleming NZ VS BAN NZ VS NED