टेस्ट श्रृंखला से पहले रुट की गेंदबाजी का चला जादू
Published - 27 Jul 2018, 11:03 AM

अपनी मेजबानी में टी-20 श्रृंखला हारने के बाद, एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड ने मौका दिया जोए रुट को। पहले मुकाबले में रुट का बल्ला शांत रहा और बड़ी आसानी से भारत को जीत मिली। लेकिन अगले दो मुकाबलों में लगातार शतक मार रुट ने भारत के हाथ से एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से जीत ली।
अब रुट ने भारत की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं
अपनी टीम यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए रुट ने एक और नया कमाल कर दिया हैं। रुट क्रिकेट जगत में एक अच्छे बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं। लेकिन लंकाशायर के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी में कमाल कर दिया हैं।
7.4 ओवरों में लिए 4 विकेट
लंकाशायर के खिलाफ खेलते हुए रुट ने अपनी टीम यॉर्कशायर के लिए मात्र 7.4 ओवर फेंके। इन 7.4 ओवरों में उन्होंने मात्र 5 रन दे 4 विकेट झटक लिए। रुट ने अब तक 69 टेस्ट मुकाबलों में 19 विकेट ही लिए हैं। अपनी गेंदबाजी में सुधार से रुट ने भारत की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
स्पिन से मात खाता रहा है भारत इंग्लैंड के मैदानों पर
2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर मोईन अली ने अपनी स्पिन से भारतीय बल्लेबाजों को हैरान कर दिया था। अकेले मोईन अली ने ही भारत के 19 विकेट झटके थे। मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला में भी इंग्लैंड स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया हैं। ऐसे में रुट की यह गेंदबाजी भारतीय टीम को काफी सोच में डाल सकती हैं।
जहां भारतीय टीम अब तक सिर्फ ब्रॉड और एंडरसन को ले विचार कर रही होगी , वहां रुट की इस गेंदबाजी ने टीम मैनेजमेंट को जरूर सोचने पर मजबूर कर दिया होगा।
Tagged:
team india joe root India vs England test series 2018 india tour of england