वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होते ही 2 दिग्गजों ने लिया संन्यास, फैंस के बीच छाई मायूसी

Published - 26 Jul 2023, 09:45 AM

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज खत्म होते ही Team India 2 दिग्गजों ने लिया संन्यास, फैंस के बीच छाई मायूसी

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को इस दौरे मे टेस्ट, वनडे और टी 20 मैचों की शृंखला खेलनी थी। टेस्ट शृंखला को भारतीय टीम ने 1-0 से अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच वनडे शृंखला की शुरुआत 27 जुलाई से होगी, इस शृंखला में भारतीय टीम (Team India) को 3 वनडे मैच खेलने है।

वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट शृंखला के समाप्त होते ही टीम इंडिया (Team India) के और उसके चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है । ऐसा कहा जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। खिलाड़ियों के इस फैसले से टीम इंडिया (Team India) की स्थिति अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत ही कमजोर हो जाएगी।

Team India: इस दिग्गज ने कर दी संन्यास की घोषणा

Ishant Sharma
Ishant Sharma & roos kalaariya

गुजरात के रणजी प्लेयर रूस कलारिया ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा कर दी है। गुजरात के लिए साल 2012 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करने वाले गेंदबाज रूस कलारिया ने गुजरात को रणजी चैंपियन बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। इसके अलावा भी रूस कलारिया 2012 अंडर 19 विश्वकप जीतने वाली टीम का प्रमुख हिस्सा थे।

कलारिया ने अपने प्रथम श्रेणी करियर मे खेले गए 56 मैचों की 93 पारियों में 24.57 की बेहतरीन औसत और 2.63 के शानदार इकॉनमी रेट से 173 विकेट अपने नाम किये हैं, इस दौरान एक मैच में इनका सर्वोच्च प्रदर्शन 104 रन देकर 12 विकेट रहा है। वहीं 49 लिस्ट ए मैचों में इन्होंने 26.14 की औसत और 4.43 के स्ट्राइक रेट से 67 विकेट अपने नाम किये हैं।

ईशान शर्मा जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अब जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ईशान शर्मा ने एक अरसे से टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही इस शृंखला में भी वो बतौर कमेंटेटर काम कर रहे हैं। टेस्ट मैच में कमेंट्री के दौरान ही ईशान शर्मा ने इस बात जिक्र किया कि अब वो क्रिकेट नहीं खेलेंगे।

बात करें ईशांत शर्मा के अंतर्राष्ट्रीय करियर की तो इन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना पदार्पण 2007 में किया था। 2007 से लेकर अभी तक में ईशांत ने कुल 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी 20 मैच खेले हैं, इस दौरान टेस्ट में इन्होंने 311, वनडे मे 115 और टी 20 में 8 विकेट अपने नाम किए हैं।

इन्हें भी पढ़ें - टीम इंडिया के लिए 1 टेस्ट मैच खेलने को तरस रहा है वनडे और T20 का ये धुरंधर, विराट-रोहित नहीं डालते घास

Tagged:

ishant sharma team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.