Team India के लिए 1 टेस्ट मैच खेलने को तरस रहा है वनडे और T20 का ये धुरंधर, विराट-रोहित नहीं डालते घास
Team India के लिए 1 टेस्ट मैच खेलने को तरस रहा है वनडे और T20 का ये धुरंधर, विराट-रोहित नहीं डालते घास

टीम इंडिया (Team India) : टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट के खेल का सबसे कठिन प्रारूप माना जाता है, क्रिकेट पंडितों के अनुसार इसी फॉर्मेट के अंदर ही खिलाड़ियों की कैपेसिटी का अंदाजा लगाया जाता है कि, इसके अंदर कितनी काबिलियत है। हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि उसे एक न एक दिन अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में भाग लेने का मौका मिले, लेकिन ये मौका हर एक खिलाड़ी के नसीब में नहीं होता है।

टीम इंडिया (Team India)  के पास भी एक ऐसा बदनसीब खिलाड़ी है जिसने सीमित ओवेरों के प्रारूप में तो अपने नाम के झंडे गाड़ दिए हैं लेकिन उसे अभी भी टेस्ट मैच खेलने का इंतजार है। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने कई अंतर्राष्ट्रीय मौकों पर खुद को साबित किया है और टीम को मुश्किल की परिस्थिति से बाहर निकाला है। सीमित ओवेरों के प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी इसे टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है।

युजवेन्द्र चहल को आज भी है टेस्ट मैच खेलने का इंतज़ार

Yujvendra Chahal
Yujvendra Chahal

सीमित ओवेरों में टीम इंडिया (Team India) के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल को आज तक एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चहल ने अपना डेब्यू 2016 में किया था, तब से लेकर अभी तक इस दिग्गज को अपनी टेस्ट जर्सी का बेसब्री से इंतजार है। वनडे और टी 20 क्रिकेट टीम में युजवेन्द्र चहल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

युजवेन्द्र चहल ने अभी हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि, उन्हे आज भी अपनी टेस्ट जर्सी का बेसब्री के साथ इंतजार है। इसके साथ ही इस गेंदबाज ने यह भी कहा था कि ज्यादा नहीं उसे कम से कम एक टेस्ट मैच खेलने का मौका जरूर चाहिए।

कुछ ऐसा है युजवेन्द्र चहल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड

बात करें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में युजवेन्द्र चहल के रिकॉर्ड की तो उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना पदार्पण जिंबावे के विरुद्ध साल 2016 मे किया था। तब से लेकर अभी तक में चहल ने खेले गए 72 मैचों की 69 पारियों में 27.13 की जबरदस्त औसत और 5.36 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 121 विकेट्स अपने नाम किये हैं, इस दौरान इनका सर्वोच्च प्रदर्शन 42 रन देकर 6 विकेट रहा।

वहीं टी 20 क्रिकेट में भी चहल ने अपना पदार्पण 2016 में जिंबावे के विरुद्ध ही किया था। तब से लेकर अभी तक मे चहल ने खेले गए 75 मैचों की 74 पारियों में 24.68 की औसत और 8.13 के इकॉनमी रेट से 91 विकेट अपने नाम किये हैं, इस दौरान इनका सर्वोच्च प्रदर्शन 25 रन डेकर 6 विकेट रहा है।

इन्हें भी पढ़ें – रोहित-विराट के 2 बड़े दुश्मन वर्ल्ड कप 2023 से पहले लेंगे संन्यास, अचानक आई चौंकाने वाली अपडेट