Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले दो सीजन से निराशाजनक प्रदर्शन कर रही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले एक बड़ा दांव चला. मुंबई ने ट्रेड विंडो के तहत गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को अपने पाले में कर लिया. मुंबई के इस कदम के बाद गुजरात जहां पहले से कमजोर हुई है वहीं मुंबई इंडियंस मजबूत हुई है. लेकिन मुंबई इंडियंस के पास हार्दिक के साथ एक और ऑलराउंडर आया है जो अगले सीजन में टीम को चैंपियन बना सकता है.
Hardik Pandya के साथ ये ऑलराउंडर भी बना टीम का हिस्सा
मुंबई इंडियंस ने IPL 2024 के पहले सिर्फ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ही अपने साथ जोड़कर धमाल नहीं किया है बल्कि एक और धाकड़ ऑलराउंडर को अपने पाले में लाने में कामयाबी हासिल की है. जी हां...लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) को मुंबई के साथ ट्रेड कर दिया था. इस ऑलराउंडर ने 24 साल बाद वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई ही. शेफर्ड के इस प्रदर्शन के बाद लखनऊ को शायद अपने फैसले पर अफसोस हो रहा होगा.
मुंबई इंडियंस ने शेयर की वीडियो
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपने टीम से जोड़कर खुश हो रही मुंबई इंडियंस रोमारियों शेफर्ड (Romario Shepherd) की तूफानी बल्लेबाजी को देखकर भी झूम रही है. टीम ने वेस्टइंडीज-इंग्लैंड सीरीज के दौरान रोमारियों शेफर्ड की धुआंधार बल्लेबाजी का वीडियो शेयर किया है. साथ कैप्शन में लिखा है, 'वेस्टइंडीज की वनडे सीरीज की जीत में शेफर्ड शो.' बता दें कि 3 वनडे मैचों की सीरीज में शेफर्ड ने 108 रन बनाने के साथ ही 5 विकेट झटके.
𝟒𝟖 (𝟐𝟒) - 𝙍𝙊𝙈𝘼𝙍𝙄𝙊 𝙍𝘼𝙈𝙋𝘼𝙂𝙀 🔥
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 10, 2023
Shepherd put on a show to help West Indies win the ODI series 🆚🏴#OneFamily #MumbaiIndians #MumbaiMeriJaanpic.twitter.com/qlNcHemKGE
अंतराष्ट्रीय करियर
29 साल के रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वे अपनी क्षमता दिखा चुके हैं. शेफर्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 28 वनडे में 393 रन बनाने के साथ साथ 25 विकेट लिए हैं, वहीं 31 टी 20 में 301 रन बनाने के साथ ही 31 विकेट ले चुके हैं.
टी 20 में उनका स्ट्राइक रेट 153 से उपर का है जो काफी अहम है. 4 IPL मैचों में ये खिलाड़ी 58 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट भी ले चुका है. इस प्रदर्शन को देखते हुए माना जा सकता है कि शेफर्ड हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ मिलकर अगले सीजन में मुंबई के लिए धमाल करेंगे.
ये भी पढ़ें- LIVE मैच में बदतमीजी पर उतरा पाकिस्तानी गेंदबाज, भारतीय बल्लेबाज पर मुक्के से किया हमला, VIDEO वायरल
ये भी पढ़ें- शादी के बाद रंगीन मिजाज में नज़र आए मुकेश कुमार, मीडिया के सामने सरेआम बीबी को लेकर करने लगे नॉटी बातें