VIDEO: 9वें नंबर के बल्लेबाज ने रबाडा की रफ्तार का बनाया मजाक, 1 ओवर में बना डाले 26 रन, तो दर्शकों की छूट गई हंसी

Published - 29 Mar 2023, 11:47 AM

Romario Shepherd ने कगीसो रबाडा के 1 ओवर में कूटे 26 रन, वायरल हुआ VIDEO

बीते मंगलवार यानी 28 मार्च को साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला कैरेबियाई टीम ने नंबर-9 के विस्फोटक बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) और अल्जारी जोसेफ की मदद से 7 रनों से जीता। लेकिन, इस मैच का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लऊनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ खिलाड़ी पंजाब किंग्स की टीम के तेज गेंदबाज कगिसों रबाड़ा की सुताई कर रहे है। जिसका अंदाजा आप खुद इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

Romario Shepherd ने जड़े रबाडा के 1 में ओवर में 26 रन

सीरीज के तीसरे मुकाबले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लऊनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd ) प्रोटियाज टीम के घातक गेंदबाज कगिसो रबाड़ा की पिटाई कर रहे है। वायरल वीडियो में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी के 20वें ओवर में शेफर्ड ने रबाड़ा के एक ओवर में ताबड़तोड 26 रन ठोके। दरअसल, पारी का आखिरी ओवर चल रहा था गेंद रबाड़ा फेंक रहे थे। स्ट्राइक पर शेफर्ड बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच ओवर की पहली ही गेंद पर रबाड़ा ने बल्लेबाज को शॉर्ट गेंद डाली जो हवा में काफी ऊंची चली गई।

जिसे हैनरी क्लासेन अवसर में बदलने में नाकम रहे। इसके बाद जो मैदान में हुआ उसकी कल्पना साउथ अफ्रीकी टीम और रबाड़ा ने भी नहीं की होगी। इसके बाद शेफर्ड ने 3 गेंदो में 3 दनदनाते हुए लंबे छक्के जड़े और 5वीं गेंद पर एक चौका भी मारा। हालांकि, आखिरी गेंद पर शेफर्ड 2 रन ही बटोर सके। कुल मिलाकर इस पूरे मुकाबले में रबाड़ा अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन, विस्फोटक बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में उन्हें मारते -मारते धागा ही खोल दिया। रबाड़ा ने मुकाबले में 4 ओवर में 2 विकेट चटका कर कुल 50 रन लुटाए।

Romario Shepherd ने खेली 200 के स्ट्राइक रेट से विस्फोटक पारी

शेफर्ड (Romario Shepherd) अंत के ओवर्स मेंं आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। वह अंत में आकर किसी भी महान गेंदबाज की अपनी बल्लेबाजी से परखच्चे उड़ा सकते है। जब वह क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे होते है तो उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता है कि वह किस गेंदबाज के सामना कर रहे है। वह उस गेंदबाज की सुताई कर देते है। ऐसा ही कुछ कगिसो रबाड़ा के साथ देखने को मिला। उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 22 गेंदो का सामना करते हुए 44 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी पारी में 2 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।

यह भी पढ़ें - जॉनी बेयरस्टो के बाद पंजाब किंग्स को लगा एक और बड़ा झटका, T20 में 369 छक्के लगाने वाला बल्लेबाज हुआ बाहर

Tagged:

Romario Shepherd RSA vs WI west indies cricket team LSG PBKS KAGISO RABADA
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.