रोहित-विराट नहीं, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हर हाल में शतक जड़ने वाला है ये भारतीय खिलाड़ी, रनों का भूखा है बल्ला

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में फैंस की नजर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा पर होगी. लेकिन, इस मुकाबले में तीसरा खिलाड़ी बाजी मार ले जाएगा. रोहित-विराट से ज्यादा रन बनाने के लिए इस खिलाड़ी का बल्ला भूखा है...।

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रोहित-विराट नहीं, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हर हाल में शतक जड़ने वाला है ये भारतीय खिलाड़ी, रनों का भूखा है बल्ला

रोहित-विराट नहीं, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हर हाल में शतक जड़ने वाला है ये भारतीय खिलाड़ी, रनों का भूखा है बल्ला Photograph: (Google Images)

Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा. दोनों टीम ग्रुप-ए में अपने शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. यह मुकाबले न्यूजीलैंड और भारत के बीच काफी रोमांचक होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी जीत की हैट्रिक लगा पाएगी. लेकिन, इस मैच से पहले भारतीय फैंस की नजर  विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होगी.

पिछले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ शतक देखने को मिला. रोहित शर्मा भी बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. मगर,इन दोनों स्टार बल्लेबाजों की रेस में ये भारतीय बल्लेबाज बाजी मार ले जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी देखने को मिल सकती है. आइए आपको बताते हैं उस धुरंधर बल्लेबाज के बारे में...

न्यूजीलैंड पर ये भारतीय खिलाड़ी पड़ सकता है भारी!

न्यूजीलैंड पर ये भारतीय खिलाड़ी पड़ सकता है भारी !
न्यूजीलैंड पर ये भारतीय खिलाड़ी पड़ सकता है भारी ! Photograph: (Google Image)

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी है. लेकिन, दूसरे खिलाड़ियों को कम नहीं आंका जा सकता है. क्योंकि, भारतीय स्क्वाड में एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज की भरमार है जो न्यूजीलैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल सकते हैं. ऐसे में मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) न्यूजीलैंड के खिलााफ बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं. अय्यर शानदार फॉर्म में भी दिख रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ प्रेशर वाले मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी.

उनके बल्ले से 56 रन निकले थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनके इसी तरह की पारी की बड़ी उम्मीद होगी. हालांकि कीवी टीम भी अय्यर को हलके में बिल्कुल भी नहीं लेना चाहेगी. श्रेयस एक शातिर खिलाड़ी कब विपक्षी टीम के हाथो से मैच निकालकर ले जाते हैं किसी को कुछ पता नहीं लगता है. वह अस कला में परिपक्व है. जिसकी खेल पंड़ितों को मानना है कि अय्यर न्यूजीलैंड की टीम पर भारी पड़ सकते हैं.   

Shreyas Iyer ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 69.14 की औसत से बनाए है रन 

श्रेयस अय्यर ने लगभग सभी टीमों के खिलाफ मैच खेले हैं. लेकिन, उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है. इस टीम के खिलाफ अय्यर ने सबसे ज्यादा औसत से भी बनाए हैं. उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2020 से 2023 के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 मैच खेले हैं. जिनकी 7 पारियों में लगभग 70 की औसत से 484 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. अगर अय्यर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित की तरह उनमें भी रन बनाने की भूख साफ दिखती है.

आईसीसी इवेंट में है शानदार रिकॉर्ड 

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की खास बात यह है कि उनका बल्ला द्विपक्षीय सीरीज में नहीं बल्कि आईसीसी टूर्नामेंट में भी जमकर गरजता है. इसलिए खेल एक्सपर्ट का मानना है कि अय्यर कीवी पर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बेहतर साबित हो सकते हैं. उनका वर्ल्ड कप में अभी का प्रदर्शन शानदार रहा है. बता दें कि अय्यर ने वर्ल्ड कप में 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 66.26 की शानदार औसत से 530 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से नाबाद 128 रनों की पारी भी देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी हुए फिक्स्ड, विराट-रोहित को मिला आराम तो ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

Virat Kohli shreyas iyer IND vs NZ Champions trophy 2025