भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुश्किलें हल होती हुई नजर आ रही हैं. टीम इंडिया में काफी लंबे समय से नंबर-4 का परफैक्ट बल्लेबाज नहीं रह पा रहा है. रोहित शर्मा ओपन करते हैं जबकि विराट कोहली का नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना तय है. लेकिन कप्तान के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करवाना समस्या का विषय रहा है. वहीं अब टीम इंडिया को एक ऐसा धाकड़ खिलाड़ी मिल गया है जो मिडिल ऑर्डर में खेलना पसंद करता बल्कि 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए निरंतर रन बनाने की क्षमता भी रखता है.
ये खिलाड़ी करेगा 4 नंबर पर बल्लेबाजी
टीम को खराब परिस्थितियों में संभालने के लिए मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों की भूमिका अहम मानी जाती है. मध्यक्रम में उसी बल्लेबाज को सेट किया जाता है, जो पिच पर टिक कर मैच जीत की दहलीज तक ले जाए. जैसा कि युवराज सिंह 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने काम को बखूबी अंजाम देते थे. सिंगल, डबल के साथ-साथ चौंके-छक्कों से भी मैच जितवा देते थे. ऐसे ही गुण श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी में देखने को मिलते हैं.
श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) ने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है. पिछले साल आईपीएल में दिल्ली के लिए काफी रन बटोरे थे. पिछले साल टेस्ट टीम में भी डेब्यू करने का मौका मिला था जिस पर पूरी तरह से खरे उतरे. टीम इंडिया IPL 2022 के जरिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों की तैयारियों पर ध्यान देना होगा. अय्यर ने टी20 में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. ऐसे में रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को 4 नंबर पर खिला सकते हैं.
Rohit Sharma इस खिलाड़ी पर लगा सकते हैं बड़ा दांव
रोहित शार्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमों को हराने का काम कर दिखाया है. लेकिन टी-20 वर्ल्डकप 2022 में उन्हें अपने आप को सिद्ध करना होगा की वो अपने नेतृत्व में टी-20 वर्ल्डकप जिता सकते हैं. ऐसे में श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) उनके लिए बड़े उपयोगी साबित हो सकते हैं. इस बात को वो खुद भी जानते हैं. श्रेयस अय्यर भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में में खेल चुके हैं.
श्रेयस अय्यर ने 4 टेस्ट मैचों में 388 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने 26 वनडे मैचों में 947 रन और 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 809 रन बनाए हैं. 90 IPL मैचों में श्रेयस अय्यर ने 2434 रन बनाए हैं. टेस्ट और वनडे में अय्यर के नाम 1-1 शतक है. श्रेयस अय्यर धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. इस समय मौजूदा टीम का हिस्सा भी है. टी-20 वर्ल्डकप 2022 के शुरू होने में ज्यादा समय बचा नहीं है. आठ महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम इंडिया विश्वभर की टीमों से लड़ना होगा. श्रेयस अय्यर में वो काबिलियत है कि टीम इंडिया को ट्रॉफी दिला सकते हैं.