रोहित शर्मा ने रहाणे और पुजारा के भविष्य पर दी प्रतिक्रिया, बताया आगे खेल पाएंगे या नहीं?

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shrama) ने दो सीनियर्स खिलाड़ी के करियर को लेकर सफाई दी है. बता दें कि, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके करियर खत्म होने बातें कही जा रही है. जिसपर मौजूदा टीम के नये कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shrama) ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

'भविष्य की योजनाओं का हिस्सा हैं पुजारा, रहाणे

Rohit Sharma

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों पिछले कुछ सालों में टेस्ट मैच में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. जिसकी वजह से इन्हें श्रीलंका तके खिलाफ होने वाली सीरीज में शामिल नहीं किया. मोहली टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि

"पुजारा, रहाणे ने इस टीम के लिए जो किया है उसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते। सालों की मेहनत, विदेशों में जीत, भारत की नंबर 1 रैंकिंग - इन लोगों ने अपनी भूमिका निभाई है। वे हमारी भविष्य की योजनाओं का हिस्सा होंगे। पुजारा और रहाणे की जगह लेने वाले खिलाड़ियों ने जब भी मौका मिला है उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इन बल्लेबाजों का सपोर्ट करना होगा। कप्तानी को लेकर मेरी फिलॉसफी वही रहेगी कि वर्तमान में रहना, स्थिति को समझना और उस समय क्या करना सही है।"

रणजी टॉफी में नहीं दिखा बेहतर प्रदर्शन

Ajinkya Rahane-Cheteshwar Pujara

टीम इंडिया (Team India) से बाहर किए गए अनुभवी बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की खराब फॉर्म रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान भी जारी है. अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा दोनों टीम के सीनियर्स खिलाड़ी. खराब प्रदर्शन के बावजूद भी बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contracts) में शामिल किया गया है. बीसीसीआई जानती हैं कि इन खिलाड़ियों पूरी तरह से नजर अंजाद करना भारी पड़ सकता है.

पिछले दो साल रन बनाने के लिए जूझ रहे रहाणे और पुजारा अगर रणजी ट्रॉफी में बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे तो उनके लिए भी राष्ट्रीय टीम में आगे का सफर मुश्किल होगा. हनुमा विहारी और प्रतिभाशाली शुभमन गिल अगर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे तो इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के लिए चीजें और मुश्किल होंगी.

ajinkya rahane team india cheteshwar pujara IND vs SL 2022 Rohit Shrama