VIDEO: केएल राहुल की बेवकूफी पर रोहित शर्मा को नहीं हुआ यकीन, इस हरकत से कप्तान के चेहरे पर पसर गया मातम

Published - 09 Feb 2023, 01:58 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:59 AM

Rohit Sharma's Reaction on KL Rahul Wicket Video Goes Viral

केएल राहुल का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है। राहुल बार-बार मिल रहे मौको को ठीक से भुना नहीं पा रहे है। पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को बैंच पर बैठाकर भारत के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में जगह दी थी। हिटमैन को विश्वास था कि वह इस मुकाबले में उनके भरोसे पर खरा उतरेंगे। लेकिन, राहुल का खराब फॉर्म उनका पीछा ही नहीं छोड़ रहा है।

पहले दिन के खेल खत्म होने से कुछ ओवर शेष वह अपना विकेट ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिनर गेंदबाज टॉड मर्फी को गिफ्ट के तौर पर देकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के बाद रोहित उनके इस खराब शॉट सेलेक्शन से खासा नाराज भी दिखाई दिए। इस दौरान मायूस कर देना वाला उनका रिएक्शन भी देखा गया। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

KL Rahul ने अपनी बल्लेबाजी से किया निराश

image

पिछले कुछ समय से राहुल (KL Rahul) अपने खराब प्रदर्शन की वजह से लगातार आलोचको के निशाने पर है। उन्हें बीसीसीआई ने उपकप्तान के तौर पर टीम के साथ जोड़ा है। लेकिन, वह अपनी खराब फॉर्म से बाकी के खिलाड़ियों के लिए जी का जंजाल बन बैठे है। 9 फरवरी को खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन केएल राहुल 71 गेंदो का सामना करते हुए सिर्फ 20 रनों का योगदान ही दे सके। उनका फॉर्म चिंता का सबब बना हुआ है। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनके आउट होने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, राहुल पहली पारी के 23.5वी गेद पर टॉड मर्फी के हाथो में एक आसान सा कैच थमा बैठे। जिसके बाद उनकी पारी इस कैच के साथ ही खत्म हो गई। वहीं नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा उनके इस डिसमिसल से खासा निराश दिखे। आउट होने की निराशा रोहित के चेहरे से साफतौर पर देखी जा सकती है। इससे पहले रोहित और राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 76 रनों की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस दौरान रोहित शर्मा ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की।

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1623652835727671297?s=20&t=-YXa5xjJISCLowRyDWfZUQ&fbclid=IwAR1uHpOuPxsrBDJu0QyzMzgN-KR08kgLKSHwG9fkqUu0rJGmR-eCCUc5vWs

KL Rahul का खराब फॉर्म

kl rahul batted well as an opener: केएल राहुल ने बतौर ओपनर अच्छी बल्लेबाजी की

राहुल (KL Rahul) का फ्लॉप शॉ कोई नई बात नहीं रही है। वह मैदान में बल्लेबाजी करने आते है तो ऐसा लगता है वह कब आउट होंगे। उनका मौजूदा फॉर्म उनके करियर के सबसे घटिया स्थर पर पहुंच चुका है। जहां वह 1-1 रन बनाने के लिए मोहताज होते जा रहे है। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 20 रन बनाने में 71 गेंदो का सामना करना पड़ा था।

इसके साथ-साथ उनकी धीमी बल्लेबाजी भी अन्य स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज को भी सोचने पर मजबूर कर रही है। उनका फ्लॉप शॉ एशिया कप से लेकर पहले टी20 विश्व कप और फिर बांग्लादेश दौरे पर और अब कंगारू टीम के विरूध्द भी जारी है। जिसके बाद उनकी बल्लेबाजी करने के तौर-तरीको को लेकर उनकी आलोचनाए भी तेज हो गई है।

Tagged:

indian cricket team kl rahul Rohit Sharma ind vs aus border gavaskar trohpy 2023