IND vs BAN: रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन, बांग्लादेश टीम में हुई इस खूंखार ऑलराउंडर की एंट्री, अब सीरीज में हार तय

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN

अगले महीने बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत (IND vs BAN) दौरा करने वाली है। जहां उसका दो टेस्ट और तीन टी20 मुकाबलों में भारतीय टीम से सामना होगा। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद हिटमैन की अगुवाई वाली टीम IND vs BAN टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतना चाहेगी। लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा के लिए बुरी खबर सामने आई है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम में टेस्ट सीरीज के लिए खतरनाक ऑलराउंडर की एंट्री होने जा रही है।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज में हुई इस खूंखार ऑलराउंडर की एंट्री

  • रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया बांग्लादेश से भिड़ने वाली है। 19 सितंबर से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।
  • वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 अंक तालिका के पहले स्थान पर बने रहने के लिए भारत को IND vs BAN टेस्ट सीरीज किसी भी सूरत में जीतनी होगी।
  • लेकिन इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम का खतरनाक ऑलराउंडर इस श्रृंखला का हिस्सा बनेगा।

खुद चीफ सिलेक्टर ने किया खुलासा

  • बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि यह ऑलराउंडर टेस्ट सीरीज में शिरकत करेगा।
  • दरअसल, हाल ही में बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने संकेत दिया था कि उनका IND vs BAN टेस्ट सीरीज खेलना तय नहीं है।
  • इसके बाद से ही उनके भारत के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा बनने पर संशय बना हुआ था। लेकिन अब गाजी अशरफ ने इस मामले पर बड़ा अपडेट दिया है।

रोहित शर्मा की बड़ी मुश्किलें

  • उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी है कि शाकीब अल हसन को IND vs BAN टेस्ट सीरीज में शामिल किया जाएगा। गाजी अशरफ ने बताया है कि वह इस साल होने वाले सभी टेस्ट मुकाबलों का हिस्सा होंगे। बांग्लादेश टीम के सिलेक्टर ने कहा,
  • "संभवतः जुलाई के अंत में हमने शाकिब से बात की थी। उन्होंने फिटनेस के बारे में मुझसे चर्चा की थी। जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान हम उनकी अल्पकालिक योजनाओं को समझना चाहते थे।
  • हमारा शेड्यूल काफी व्यस्त है, जिसमें दिसंबर तक आठ टेस्ट मैच शामिल हैं। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह सभी टेस्ट खेलेंगे और हर सीरीज से पहले सभी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे।

'वह बेस्ट ऑलराउंडर है'

  • गाजी अशरफ ने आगे कहा, उनके 14 या 15 अगस्त के आसपास टीम (पाकिस्तान सीरीज के लिए) से जुड़ने की उम्मीद है। मुझे उनकी आंखों के बारे में हमारी मेडिकल टीम से कोई अपडेट नहीं मिला है।
  • वैश्विक स्तर पर शाकिब पिछले 15 वर्षों से सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक रहे हैं और मैं इस राय पर कायम हूं। मैं उन्हें केवल गेंदबाज के रूप में देखने की हिम्मत नहीं कर सकता।"
  • "जिस तरह से शाकिब खुद को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सक्षम रहे हैं और विभिन्न प्रारूपों में उनकी सामंजस्यता तथा पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड है, इन सभी को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया है।"

अपनी स्पिन गेंदबाजी से बरपाएगा कहर

  • गौरतलब है कि शाकीब अल हसन की IND vs BAN टेस्ट सीरीज में एंट्री रोहित शर्मा की मुश्किलों को बढ़ा सकती है। अपनी स्पिन गेंदबाज से वह भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते हैं।
  • श्रीलंका के साथ खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की सबसे बड़ी कमजोरी स्पिन गेंदबाजी रही। स्पिनर्स के सामने भारत के बल्लेबाजी क्रम ने घुटने टेक दिए थे।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! केएल राहुल कप्तान, तो रोहित-कोहली बाहर

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के श्रेयस ने थामा इस विदेशी टीम का हाथ, भारत छोड़ अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Rohit Sharma indian cricket team SHAKIB AL HASAN IND vs BAN IND vs BAN 2024