Team India: श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम के धाकड़ मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन ने सभी को निराश किया है. पूरी सीरीज वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. कप्तान और टीम प्रबंधन द्वारा मिले मौके को भुनाने में वह नाकाम रहे.
इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रेयस अय्यर को टीम में जगह बनाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. इस बीच भारतीय खिलाड़ी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अपना क्रिकेट करियर बचाने के लिए श्रेयस ने दूसरी टीम से खेलने का फैसला किया है.
Team India छोड़ इस देश के खिलाड़ी बने Shreyas
- टीम इंडिया में खिलाड़ियों के लिए जगह बनाना कभी भी आसान नहीं रहा है. इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपना करियर बचाने के लिए दूसरी टीम के लिए खेलने का फैसला किया है.
- भारतीय खिलाड़ी अपना करियर बनाने के लिए अमेरिका, कनाडा, यूएई जैसी टीमों का दामन थाम लेते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है.
- दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कनाडा का कई भारतीय खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया था. इन्हीं में से एक थे 30 वर्षीय भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज श्रेयस मोवा (Shreyas Movva)
बल्लेबाजी में हुए थे Shreyas बुरी तरह फ्लॉप
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कनाडा के लिए खेलते हुए श्रेयस मोवा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कई ऐसे शॉट लगाए जिससे हर कोई दंग रह गया.
- इसके बाद से ही कुछ क्रिकेट पंडितों ने यह भी सवाल उठाया था कि श्रेयस मोवा को टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका क्यों नहीं मिला. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को भी खासा प्रभावित किया था.
- हाल ही में कनाडा और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मैच में तूफ़ानी पारी खेल श्रेयस मोवा एक फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने 90 गेंदों में छह चौकों की मदद से 65 रनों की अहम पारी खेली.
Shreyas ने खेली तूफ़ानी पारी
- श्रेयस मोवा की इस पारी ने नीदरलैंड्स को पांच विकेट से करारी शिकस्त देने में मदद की. इसी के साथ वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे.
- बता दें कि श्रेयस मोवा ने 2019 में कनाडा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलकर अपने करियर की शुरुआत की. डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद उनकी एंट्री कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में हुई और उन्होंने साल 2021 में इंटरनेशनल डेब्यू किया.
- 8 एकदिवसीय मुकाबलों की सात पारियों में श्रेयस मोवा 163 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज हैं. आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रेयस मोवा ने 112 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: धोनी, रोहित और कपिल देव नहीं बल्कि ये दिग्गज है भारत का सबसे महान कप्तान, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बताया नाम