Rohit Sharma: आईपीएल 2024 का आगाज़ होने में अब महज 2 महीने का समय बचा है. आगामी सीज़न मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद हैं. दुनिया के स्टार खिलाड़ियों से सजी इस लीग को देखने को लिए दर्शक बेकरार हैं. वहीं पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 से पहले एक तगड़ा झटका लग सकता है. आने वाले सीज़न से पहले रोहित शर्मा का जिगरी दोस्त आईपीएल 2024 से बाहर हो सकता है. इस खिलाड़ी के बाहर होने के बाद टीम की मुश्किलें बढ़ने वाली है.
Rohit Sharma का जिगरी हो सकता है बाहर
आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथी खिलाड़ी यानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)इन दिनों क्रिकेट के एक्शन से दूर चल रहे हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर आखिरी टी-20 मैच में फील्डिंग के दौरान पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने हाल ही में सर्जरी कराई है. रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्या को फिट होने में अभी कुछ महीनों का समय लग सकता है. ऐसे में वे आईपीएल 2024 के शुरुआती कुछ मैच से बाहर हो सकते हैं.
मुंबई के लिए अहम भूमिका निभाते हैं SKY
पांच बार टाइटल को अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ सकती है, क्योंकि सूर्यकुमार यादव टीम के लिए सबसे अहम बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने पिछले सीज़न भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित किया था और मुंबई के लिए कई मैच जीताए थे. अगर वे बाहर हो जाते हैं तो टीम का मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी विभाग कमज़ोर हो जाएगा. ऐसे में टीम के लिए ये बड़ा झटका होगा. वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या को सूर्या की गैरमौजूदगी में दूसरा विकल्प ढूंढना पड़ सकता हैं.
आईपीएल 2023 में कमाल प्रदर्शन
साल 2018 से मुंबई के लिए अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)ने बीते सीज़न कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 16 मैच की 16 पारियों में 43.21 की शानदार औसत के साथ 605 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक शामिल थे. खास बात ये रही थी कि उन्होंने आईपीएल 2023 में आक्रामक बल्लेबाज़ी की थी और 181.14 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: केएल राहुल के लिए बजी खतरे की घंटी, फॉर्म में लौटा भारत का ये फ्लॉप खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ दिए 116 रन
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही कर दिया इस भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान, इस वजह से अब नही खेलना चाहता क्रिकेट