3 साल बाद टीम इंडिया में होने जा रही है इस खूंखार ऑलराउंडर की एंट्री, रोहित शर्मा से है खास रिश्ता

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma के इस खास दोस्त की 3 साल बाद होने जा रही है टीम इंडिया में एंट्री, अपने दम पर जिता चुका है ट्रॉफी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तान में टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का नजर आ रहा है। भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। रोहित शर्मा ने अपनी टीम के खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और उन्हें लगातार मौके दिए हैं।

केएल राहुल, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को रोहित शर्मा ने फ्लॉप होने के बावजूद टीम का हिस्सा बनाया, जिसके बाद ये खिलाड़ी कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम के एक ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहा है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?

Rohit Sharma के खास दोस्त की हो रही है टीम इंडिया में एंट्री!

Rohit Sharma (4)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों पर लगातार भरोसा जताया है, जिसपर वह खरे भी उतरें हैं। इसी बीच दावा कि जा रहा है कि रोहित शर्मा भारतीय टीम के एक और धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ सकते हैं।

इस खिलाड़ी को लंबे समय से टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन हाल ही में इसने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में प्रभावशाली प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। हम जिस खिलाड़ी का जिक्र कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या के क्रुणाल पंड्या हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गरजा बल्ला

publive-image

दरअसल, हाल ही में भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का आयोजन किया गया था, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इसी बीच क्रुणाल पंड्या का बल्ला भी जमकर गरजा। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज रहें। 10 मुकाबलों की नौ पारियों में क्रुणाल पंड्या ने 323 रन बनाए।

इस दौरान उन्होंने 64.60 की औसत से 27 चौके और सात छक्के लगाए। इसी के साथ बता दें कि क्रुणाल पंड्या ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था। इसके बाद से ही उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। हालांकि, क्रुणाल पंड्या के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के प्रदर्शन को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी टीम में जल्द वापसी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Rohit Sharma indian cricket team Krunal Pandya World Cup 2023