रोहित शर्मा की सबसे बड़ी ताकत ही बन गई आफत, इस खिलाड़ी ने आधे वर्ल्ड कप में दिया धोखा, हाथ से जाएगी ट्रॉफी!

Published - 22 Oct 2023, 11:49 AM

rohit sharma

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मंच पर टीम इंडिया का प्रदर्शन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में लाजवाब नजर आ रहा है। बैक टू बैक चार जीत दर्ज के भारत ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम किया है। भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन के दर्शकों को प्रभावित किया है। लेकिन इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जिसने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को खासा निराश किया। छोटी टीम के सामने तो इस गेंदबाजी ने धमाल मचाया, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ यह खिलाड़ी फ्लॉप रहा। इस लेख के जरिए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?

Rohit Sharma की सबसे बड़ी ताकत ही बन गई आफत

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। 22 अक्टूबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदर्शन क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीम का आमना-सामना हुआ। इसमें भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनकर रहा है। जबकि भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इस मुकाबले में काफी ज्यादा महंगे साबित हुए।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उनकी कुटाई कर जमकर रन बटोरे। हालांकि, इससे पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी किफायती गेंदबाजी से काफी ज्यादा चर्चा बटोरी थी। लेकिन कीवी टीम के खिलाफ अब तक उनका वो आक्रामक रूप नहीं दिखा है। उन्होंने भले ही टॉम लेथम का विकेट लिया है लेकिन 7 की इकोनॉमी से 71 रन भी लुटा दिए हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि रोहित शर्मा के इस चहेते ने कप्तान को सबसे ज्यादा निराश किया है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

क्या भारत बदलेगा 20 साल पुराना इतिहास?

rohit sharma

गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 3 और कीवी टीम ने 5 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। वहीं, भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2003 में में आखिरी बार मैच जीता था। इस मैच में किसी के टीम के विजय रथ पर लगाम लगने वाली है। इसी के साथ बता दें कि इस मैच से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि भारत के पिछले मैच में हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

team india World Cup 2023 Rohit Sharma kuldeep yadav
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर