Hardik Pandya: इस साल जून वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 आयोजन होने जा रहा है. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने अभियान शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है. जिसमें हिटमैन के करीबी माने जाने वाल घातक ऑल राउंडर को मौका मिल सकता है. जिसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के करियर पर तलवार लटक सकती है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उस प्लेयर के बारे में टी विश्व कप से पहले पांड्या के लिए बड़ा खतरा बन गया है!
ये खिलाड़ी Hardik Pandya के लिए बना बड़ा खतरा
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडरों में से एक हैं. उन्हें लगातार व्हाइट बॉल क्रिकेट में मौके मिल रहे हैं. लेकिन, पांड्या विश्व कप में चोटिल होने के बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं. जिसके आधार पर तय किया जाएगा कि उन्हें विश्व कप के स्क्वाड में शामिल किया जाए या नहीं.
लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए राहत की बात यह कि उनकी करीब दोस्त शार्दुल ठाकुर पूरी तरह से जबरदस्त फॉर्म में लौट चुका है. रणजी के सेमीफाइनल तमिलनाडु के खिलाफ शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का बल्ले जमकर गरजा. उन्होंने 9वें स्थान पर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 109 गेंदों 104 रन ठोक दिए. यह उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट का पहला शतक है. उनके इस प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह खतरे में पड़ सकती है!
Shardul Thakur टी20 विश्व कप 2024 ले सकते हैं पांड्या की जगह
मुंबई की टीम ने रणजी के सेमीफाइनल तमिलनाडु को 1 पारी और 70 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. मुंबई की इस जीत के हीरो शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) रहे. उन्होंने पहली पारी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया. उसके बाद लॉर्ड ठाकुर ने गेंदबाजी में अपना करिश्मा दिखा ते हुए पहली और दूसरी पारी में 2-2 विकेट अपने नाम किए. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया.
वहीं टी विश्व कप 2024 में इंजरी से रिकवरी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) किसी कारण पूरी तरह फिट नहीं पाए जाते हैं तो ऐसे में मुख्य चयनकर्ता शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टी20 विश्व कप के स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो यह पांड्या के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा!
यह भी पढ़े: जिसने हर बार बचाई टीम इंडिया की लाज, उसी को रोहित शर्मा नहीं डाल रहे घास, संन्यास लेने को किया मजबूर