VIDEO: Shardul Thakur ने रणजी ट्रॉफी में काटा बवाल, पहले जड़ा शतक, फिर इतने विकेट लेकर तमिलनाडू का किया बुरा हाल
VIDEO: Shardul Thakur ने रणजी ट्रॉफी में काटा बवाल, पहले जड़ा शतक, फिर इतने विकेट लेकर तमिलनाडू का किया बुरा हाल

Shardul Thakur: रणजी ट्रॉफी 2023-24 का सेमीफाइन मुकाबला मुंबई बनाम तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में अब तक मुंबई का शिकंजा भारी दिख रहा है. पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के लिए मुश्किल परिस्थिति में खेलते हुए शानदार शतक जमाया था. हालांकि वे बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाज़ी में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए नज़र आए. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर इस मैच में समां बांध दिया और शतक के बाद धारदार गेंदबाज़ी से तमिलनाडु के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी.

Shardul Thakur का कमाल

Shardul Thakur
Shardul Thakur

बल्लेबाज़ी की बात करें तो मुंबई पहली पारी में अपने टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों को जल्द ही खो चुकी थी. मुशीर खान को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका था. ऐसे में शार्दुल ठाकुर ने 9 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 104 गेंद में 109 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के अपने नाम किए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 104.81 की इकोनॉमी रेट के साथ रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

शानदार गेंदबाज़ी से विरोधियों के उड़ाए होश

VIDEO: शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी में काटा बवाल, पहले जड़ा शतक, फिर इतने विकेट लेकर तमिलनाडू का किया बुरा हाल

शतक जड़ने के बाद शार्दुल ठाकुर ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज़ एन जगदीशन और साई सुदर्शन को पवेलियन लौटा दिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में 10 ओवर तक 16 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम कर लिया है. वहीं पहली पारी में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 14 ओवर के स्पेल में 48 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया था. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से मुंबई इस वक्त मैच में पकड़ बनाए हुए हैं.

यहां देखें वीडियो-

ऐसा है मैच का हाल

VIDEO: शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी में काटा बवाल, पहले जड़ा शतक, फिर इतने विकेट लेकर तमिलनाडू का किया बुरा हाल

इस मैच में पहली बल्लेबाज़ी करते हुए तमिलनाडु ने 64.1 ओवर में 146 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई ने 378 रन बनाए थे. मुंबई की ओर से शार्दुल के अलावा तनुष कोटियान ने 89 रनों का योगदान दिया था, जबकि मुशीर खान ने 55 रनों की पारी खेली थी. हालांकि अपनी दूसरी पारी में तमिलनाडु ने वापसी नहीं की, 46.4 ओवर तक टीम ने 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

ये भी पढ़ें: गुजरात को रौंदकर दिल्ली ने RCB का किया बंटाधार, तो ये टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर! जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल