New Update
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कभी मध्य क्रम में बल्लेबाजी किया करते थे. लेकिन, कुछ समय ऐसा आया कि इस क्रम में हिटमैन के बल्ले से रन निकलना बंद हो गए तो धोनी ने साल 2013 में रोहित को ओपनिंग में आजमाया. जहां उनका हिटमैन शॉ देखने को मिला.
वो दिन और आज का दिन है कि विश्व में रोहित से अच्छा ओपनर बल्लेबाज नहीं है. लेकिन, एक ओर भारतीय खिलाड़ी ऐसा है जो भारतीय कप्तान की तरह आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. लेकिन, रोहित का करीबी होने के बावजूद भी चयनकर्ता टीम में मौका नहीं दें रहे हैं. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
ये भारतीय ओपनर Rohit Sharma से नहीं कम
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे समय से भारत के लिए ओपन कर रहे हैं. लेकिन, उन्होंने टी20 से संन्यास ले लिया है. वहीं साल 2027 में वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कर सकते हैं.
- उनके बाद ओपनिंग की कमान कौन संभालेंगा? यह कह पाना अभी थोड़ा मुश्किल होगा. लेकिन, हां एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा है जो रोहित की तरह आक्रामक शुरूआत करने का माद्दा रखता है.
- वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शिखर धवन है. जिन्होंने बतौर ओपनर भारत को काफी मैच जिताए हैं. लेकिन, फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं है.
- आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हुए धवन अपने छोटे से करियर में 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं लेकिन टैलेंट से भरपूर होने के बावजूद इस खिलाड़ी को चांस नहीं मिल रहा है.
शिखर धवन का बतौर ओपनर है शानदार रिकॉर्ड
- भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की शुरूआत बतौर ओपन हुई थी. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 187 रन ठोक दिए थे.
- धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट खेले हैं. जिसमें उन्होंने 11 बार ओपन किया है. जिसमें 42.43 की औसत से 679 रन बनाए हैं.
- वहीं वनडे में 23 और टी20 में 8 मैचों में पारी शुरूआत करने मौका मिला. यहां भी धवन ने अच्छे स्कोर किए. बता दें कि धवन की खास बात यह कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह आक्रामक बल्लेबाजी करने से पीछे नहीं हटते.
धवन के पास संन्यास के अलावा नहीं बचा कोई विकल्प
- टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों एंट्री हो चुकी है. जबिक सीनियर खिलाड़ियों के लिए चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के दरवाजे पूरी तरह से बंद कर दिए हैं.
- भारत को सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायस्वाल और शुभमन गिल मिल चुके हैं जो इंडिया के लिए लंबा खेलेंगे.
- ऐसे में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का चुना जाना संभव नहीं बल्कि असंभव है. धता दें कि वन ने अपना आखिरी मैच साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.तब से वह टीम का हिस्सा नहीं है.
- धवन इस साल दिसंबर में 39 साल के हो जाएंगे. ऐसे में उनकी वापसी के चांस बहुत कम है. रिपोर्ट्स की माने शिखर जल्द ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से जूनियर रोहित शर्मा का पत्ता साफ! गौतम गंभीर अपने पुराने दोस्त को देंगे मौका